चंडीगढ़:हरियाणा विधानसभा चुनाव के नतीजे सामने आ गए हैं. चुनावी नतीजों पर नजर डाले तो हरियाणा में बीजेपी ने जीत का हैट्रिक लगाया है. बीजेपी ने 48 सीटों पर जीत दर्ज की है. जबकि कांग्रेस ने 36 सीटों पर जीत हासिल की है. वहीं, अन्य के खाते में 5 सीटें गई हैं. वहीं, हरियाणा विधानसबभा चुनाव में हॉट सीटों पर सबकी नजर टिकी हुई है. इस हॉट सीटों पर कई दिग्गजों ने अपनी जीत परचम लहराया है तो कई दिग्गजों को हार का सामना करना पड़ा है.
नायब सिंह सैनी को मिली जीत:हरियाणा के हॉट सीटों की बात करें तो सबसे पहले कुरुक्षेत्र की लाडवा सीट का नाम जेहन में आता है. दरअसल हरियाणा विधानसभा चुनाव से कुछ दिन पहले भाजपा ने मनोहर लाल को हटाकर नायब सिंह सैनी का सीएम बनाया था. ऐसे में इस चुनाव में सबकी नजर नायब सिंह की सीट पर टिकी है. इस बार नायब सिंह ने कुरुक्षेत्र की लाडवा सीट से चुनाव लड़ा है और इस सीट पर उनको जीत हासिल हुई है. नायब को 70,177 वोट मिले हैं. इस सीट पर उन्होंने कांग्रेस प्रत्याशी मेवा सिंह को 16,054 वोटों के अंतर से हराया है.
अंबाला कैंट सीट से अनिल विज जीते:अंबाला कैंट से भाजपा प्रत्याशी अनिल विज ने जीत हासिल की है. अनिल विज ने निर्दलीय प्रत्याशी चित्रा सरवारा को हराया है. वहीं, कांग्रेस पार्टी के प्रत्याशी परविंदर पाल परी तीसरे नंबर पर रहे.
दुष्यंत चौटाला चुनाव हारे:हरियाणा विधानसभा चुनाव परिणाम में कई दिग्गजों की हार हुई है. हरियाणा के उचाना कलां सीट से पूर्व डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला बुरी तरह से चुनाव हार गए. उन्हें 8 हजार वोट भी नहीं मिले हैं. उचाना कलां सीट से बीजेपी प्रत्याशी देवेंद्र छत्र भूज अत्री ने चुनाव जीता है. देवेंद्र अत्री ने कांग्रेस प्रत्याशी बृजेंद्र सिंह को हराया है. वहीं, दुष्यंत चौटाला 5वें नंबर पर रहे.
गढ़ी सांपला-किलोई से जीते भूपेंद्र हुड्डा:हरियाणा के हॉट सीटों में गढ़ी सांपला-किलोई भी शुमार है. इस सीट से हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस उम्मीदवार भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने चुनाव लड़ा है. इस सीट से भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने जीत हासिल की है. उन्होंने भाजपा प्रत्याशी मंजू को हराया है. भूपेंद्र हुड्डा ने 71,465 वोटों के अंतर से जीत हासिल की है. उन्हें इस चुनाव में 1,08,539 वोट मिले हैं. जबकि मंजू को 37074 ही वोट मिले.