कैथल :हरविंदर सिंह ने पेरिस पैरालंपिक्स 2024 में अपना बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए मेंस रिकर्व आर्चरी में गोल्ड मेडल जीत लिया है. उन्होंने फाइनल में पोलैंड के लुकास सिजेक को 6-0 से मात दे डाली है. उनकी इस कामयाबी से हरियाणा के कैथल में उनके घर में जश्न का माहौल है और परिजनों को बधाईयां देने वालों का तांता लगा हुआ है.
हरविंदर सिंह ने रचा इतिहास :पेरिस पैरालंपिक्स 2024 में हरविंदर सिंह ने ये मुकाबला जीतकर इतिहास रच डाला है. कैथल के लाल हरविंदर सिंह पैरालंपिक्स के इतिहास में आर्चरी प्रतियोगिता में गोल्ड मेडल जीतने वाले पहले भारतीय एथलीट बन चुके हैं. इससे पहले उन्होंने टोक्यो पैरालंपिक्स में भी भारत के लिए नया कीर्तिमान बनाया था. तब उन्होंने पैरालंपिक्स में भारत के लिए ब्रॉन्ज मेडल जीता था. आपको बता दें कि पेरिस पैरालंपिक्स में आर्चरी के मुकाबले में ये भारत का दूसरा मेडल है. इससे पहले शीतल देवी और राकेश कुमार ने मिक्स्ड टीम कंपाउंड आर्चरी में ब्रॉन्ज मेडल जीता था.
कैथल में मना जश्न :आपको बता दें कि हरविंदर सिंह के पास एक और मेडल लाने का मौका भी है. वे रिकर्व आर्चरी की मिक्स्ड टीम प्रतियोगिता में पूजा जातयान के साथ मिलकर मेडल के लिए दावेदारी पेश करेंगे. अगर हरविंदर इस इवेंट में भी गोल्ड जीत लेते हैं तो वे किसी एक पैरालंपिक खेल में 2 गोल्ड मेडल जीतने वाले पहले भारतीय एथलीट बन जाएंगे. हरविंदर सिंह के पदक जीतने पर हरियाणा के कैथल में खुशी का माहौल है. हरविंदर सिंह के गांव अजीत नगर में जहां लोगों ने टीवी स्क्रीन से चिपककर उनका मुकाबला देखा, वहीं गोल्ड जीतने के बाद उनके घर पर बधाई देने वाले ग्रामीणों की भीड़ लग गई.