हरियाणा

haryana

ETV Bharat / bharat

पेरिस पैरालंपिक्स में हरियाणा के बेटे ने "गोल्ड" पर निशाना लगाकर रचा इतिहास, कैथल में मना जोरदार जश्न - Harvinder Singh Wins Gold in Paris

Harvinder Singh of Haryana won gold in Paris Paralympics 2024 : हरियाणा के बेटे हरविंदर सिंह ने पेरिस पैरालंपिक्स में अपने शानदार प्रदर्शन से आर्चरी में भारत को गोल्ड मेडल दिलाकर इतिहास रच डाला है. उन्होंने फाइनल में पोलैंड के लुकास सिजेक को 6-0 से शिकस्त दी है. भारतीय एथलीट के इस शानदार प्रदर्शन से उनके घर कैथल में जश्न का माहौल है. उनके परिवार ने जमकर हरविंदर की जीत का जश्न मनाया.

Harvinder Singh of Haryana won gold in Archery in Paris Paralympics 2024 family celebrated in Kaithal
हरियाणा के बेटे ने "गोल्ड" पर निशाना लगाकर रचा इतिहास (Etv Bharat)

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Sep 5, 2024, 10:45 PM IST

Updated : Sep 5, 2024, 10:55 PM IST

कैथल में मना जोरदार जश्न (Etv Bharat)

कैथल :हरविंदर सिंह ने पेरिस पैरालंपिक्स 2024 में अपना बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए मेंस रिकर्व आर्चरी में गोल्ड मेडल जीत लिया है. उन्होंने फाइनल में पोलैंड के लुकास सिजेक को 6-0 से मात दे डाली है. उनकी इस कामयाबी से हरियाणा के कैथल में उनके घर में जश्न का माहौल है और परिजनों को बधाईयां देने वालों का तांता लगा हुआ है.

हरविंदर सिंह ने रचा इतिहास :पेरिस पैरालंपिक्स 2024 में हरविंदर सिंह ने ये मुकाबला जीतकर इतिहास रच डाला है. कैथल के लाल हरविंदर सिंह पैरालंपिक्स के इतिहास में आर्चरी प्रतियोगिता में गोल्ड मेडल जीतने वाले पहले भारतीय एथलीट बन चुके हैं. इससे पहले उन्होंने टोक्यो पैरालंपिक्स में भी भारत के लिए नया कीर्तिमान बनाया था. तब उन्होंने पैरालंपिक्स में भारत के लिए ब्रॉन्ज मेडल जीता था. आपको बता दें कि पेरिस पैरालंपिक्स में आर्चरी के मुकाबले में ये भारत का दूसरा मेडल है. इससे पहले शीतल देवी और राकेश कुमार ने मिक्स्ड टीम कंपाउंड आर्चरी में ब्रॉन्ज मेडल जीता था.

कैथल में मना जश्न :आपको बता दें कि हरविंदर सिंह के पास एक और मेडल लाने का मौका भी है. वे रिकर्व आर्चरी की मिक्स्ड टीम प्रतियोगिता में पूजा जातयान के साथ मिलकर मेडल के लिए दावेदारी पेश करेंगे. अगर हरविंदर इस इवेंट में भी गोल्ड जीत लेते हैं तो वे किसी एक पैरालंपिक खेल में 2 गोल्ड मेडल जीतने वाले पहले भारतीय एथलीट बन जाएंगे. हरविंदर सिंह के पदक जीतने पर हरियाणा के कैथल में खुशी का माहौल है. हरविंदर सिंह के गांव अजीत नगर में जहां लोगों ने टीवी स्क्रीन से चिपककर उनका मुकाबला देखा, वहीं गोल्ड जीतने के बाद उनके घर पर बधाई देने वाले ग्रामीणों की भीड़ लग गई.

Last Updated : Sep 5, 2024, 10:55 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details