बिहार

bihar

ETV Bharat / bharat

'कुछ चुनौती स्वीकार करके तो देखें, सिस्टम की शिकायत करने के बदले आकर बदलने के लिए कुछ करें' : राज्यसभा उपसभापति - PATNA BOOK FAIR

पटना में पुस्तक मेला चल रहा है. 14 दिसंबर राज्यसभा के उपसभापति सह पूर्व पत्रकार हरिवंश नारायण की किताब का विमोचन किया गया.

harivansh
राज्यसभा के उपसभापति हरिवंश (ETV Bharat)

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Dec 14, 2024, 9:58 PM IST

Updated : Dec 14, 2024, 10:27 PM IST

पटना: राज्यसभा के उपसभापति हरिवंश नारायण सिंह की 10 किताबों का विमोचन पटना के पुस्तक मेला में शनिवार को किया गया. 'समय के सवाल' नाम की पुस्तक के 10 खण्डों का प्रकाशन हुआ है. इन पुस्तकों के नाम- बिहार सपना और सच, भविष्य का भारत, राष्ट्रीय चरित्र का आईना, झारखंड संपन्न धरती, उदास बसंत, झारखंड चुनौतियां भी अवसर भी, पतन की होड़, अतीत के पन्ने, सरोकार और संवाद, ऊर्जा के उत्स और सफर शेष है. हरिवंश नारायण सिंह भी इस मौके पर मौजूद रहे.

40 वर्षों के अनुभवों का संकलन है: हरिवंश नारायण सिंह ने ईटीवी भारत से खास बातचीत करते उन्होंने बताया कि किस तरीके से उन्होंने एक सफर तय किया है. उसी सफर को अपनी किताब में पिरोया है. जो भी उन्होंने यात्राएं की हैं, उसको इन किताब में उतारा है. जहां-जहां उन्होंने काम किया है उसके अनुभवों को लिखा है. हरिवंश ने कहा- मैं पहले पत्रकार हूं. 1977 में मैंने पत्रकारिता शुरू किया. धर्मयुग से काम शुरू किया फिर रविवार, कोलकाता आनंद बाजार समूह में आया. टाइम्स ऑफ़ इंडिया और आनंद बाजार पत्रिका उस समय दोनों स्थापित न्यूज पेपर और पत्रिका थे. वहां के बाद संयुक्त बिहार के रांची से प्रभात खबर से जुड़ा, लंबे समय तक वहां रहा.

राज्यसभा के उपसभापति हरिवंश. (ETV Bharat)

"40 वर्ष के लेखन का यह संकलन है. 40 वर्ष की यात्रा में जिन-जिन विषयों पर लिखा, बिहार हो या बिहार से अलग हटकर झारखंड हुआ, मुल्क के बारे में, दुनिया के बारे में, पत्रकारिता के बारे में, दर्शन के बारे में, अध्यात्म के बारे में, उन सारे लेखों का यह संकलन है. यह 5000 पन्नों में है. इसका 10 वॉल्यूम है."- हरिवंश नारायण, उपसभापति, राज्यसभा

समाज कैसे समृद्ध बने: किस किताब को लिखने में ज्यादा कठिनाई हुई, इस सवाल पर हरिवंश नारायण ने कहा कि मैंने जितने लेख लिखे हैं खास तौर पर विदेश में जाकर लेख लिखे हैं. मैं चीन पर लिखा है. बदलते दुनिया पर लिखा है, अपने देश के संदर्भ में लिखा है, जिस देश के बारे में हम लोगों का सपना है कि विवेकानंद ने कहा था विकसित मुल्क बने, हमारे ध्यान में हमेशा यह रहा कि यह देश कैसे विकसित मुल्क बने, हमारा बिहार कैसे अव्वल राज्य बने, हमारे हिंदी राज्य कैसे समृद्धि बने, चाहे मैं दक्षिण में काम करता रहा, मैं हैदराबाद में भी रहा, मेरे सोचने और करने के केंद्र बिंदु में हमेशा यह चीजें रहीं है.

चीन आगे निकल गयाः हरिवंश नारायण ने कहा कि 1977-78 में उन्होंने पत्रकारिता की शुरुआत की थी. तब मैंने किताब पढ़ी थी फ्यूचर शॉर्ट. तब दुनिया बदल रही थी. उसमें एक बड़ा मशहूर कोट था '21वीं शताब्दी का शिक्षित व्यक्ति वह होगा जो पढ़ा है वह उसको भूल जाएगा, फिर पढ़ेगा फिर भूल जाएगा, नया पढ़ेगा फिर भूलेगा'. समय इतनी तेजी से बदल रहा है कुछ बदलते समय के अनुसार जो चीज हो रही है उसको हमारा समाज समझ और जान सके. आप देखें 1977 तक भारत चीन से कई चीजों में आगे था क्या हुआ जो चीन हमसे 5 गुना आगे निकल गया.

राज्यसभा के उपसभापति हरिवंश. (ETV Bharat)

राजनीति ही चीजों को बदलती हैः क्या वरिष्ठ पत्रकार हरिवंश राजनेता बन पाए हैं? इस सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि अब तो मैं राजनीति में हूं और जब मैं लिखता था तभी मैं यह मानता था कि राजनीति ही चीजों को बदलता है. इस पर परामर्श होना चाहिए. प्रधानमंत्री ने आह्वान किया है कि एक लाख ऐसे लड़के राजनीति में आएं, जिसके परिवार से राजनीति में कोई ना हो. जो देश और समाज के बारे में सोचें.

सिस्टम में आकर सिस्टम को बदलेंः हरिवंश नारायण ने कहा कि हमारे लिए आलोचना बड़ा आसान होता है. सुझाव देना बड़ा आसान होता है. समाज ऐसा हो जाए, देश ऐसा हो जाए लेकिन, कुछ चुनौती स्वीकार करके तो देखें. विवेकानंद ने कहा था कर्म से चीजों को बदला जा सकता है. राजनीति है जिसको लोगों को करना चाहिए. मेरा यंग लोगों से अनुरोध है जो लोग लगातार सिस्टम की शिकायत करते हैं, सिस्टम में आकर बदलने के लिए कुछ करें.

इसे भी पढ़ेंःये हुई ना बात..! पीपल के पेड़ में पानी डालकर CM नीतीश ने पटना पुस्तक मेला का किया उद्घाटन

इसे भी पढ़ेंः'अल्लू अर्जुन के लिए भीड़ अधिक आई लेकिन मुझे ज्यादा प्यार मिला', पटना पुस्तक मेला पहुंचे हास्य कवि शंभू शिखर

Last Updated : Dec 14, 2024, 10:27 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details