नई दिल्ली:प्रतिबंध संगठन सेमी के मुख्य सदस्य हनीफ शेख को 22 साल बाद स्पेशल सेल की टीम ने गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपी के खिलाफ 2001 में दिल्ली के न्यू फ्रेंड्स कॉलोनी थाने में यूएपीए के तहत मामला दर्ज हुआ था. जानकारी के अनुसार, हनीफ शेख सिमी के एक मैगजीन इस्लामिक मूवमेंट जो उर्दू वर्जन था, का एडिटर था. पिछले 25 सालों में उसने काफी संख्या में मुस्लिम युवाओं की सोच को बदला है.
स्पेशल सेल के डीसीपी आलोक कुमार के अनुसार, पिछले 4 साल से स्पेशल सेल की टीम हनीफ शेख का पीछा कर रही थी. हनीफ पर साल 2001 में न्यू फ्रेंड्स कॉलोनी थाने में देशद्रोह और गैरकानूनी गतिविधियों के मामले से संबंधित एफआईआर हुई थी. इसके ट्रायल के दौरान 2002 में उसे भगोड़ा भी घोषित किया गया था. हनीफ को पकड़ना पुलिस के लिए बड़ी चुनौती साबित हो रही थी, क्योंकि वह महाराष्ट्र के साथ-साथ मध्य प्रदेश में सिमी संगठन की बैठक में भाग लेने और अन्य घटनाओं में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा था.
जब स्पेशल सेल दक्षिणी रेंज को उसके गिरफ्तारी की जिम्मेदारी दी गई तो टीम के प्रमुख सदस्यों ने दिल्ली एनसीआर के साथ-साथ उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, राजस्थान, कर्नाटक, तमिलनाडु और महाराष्ट्र का दौरा किया और हनीफ शेख से जुड़ी तमाम जानकारियां इकट्ठा की. उसके कई ठिकानों को भी टीम ने देखा. उसके अलग-अलग राज्यों में जाने के तमाम रूटों का भी पता लगाया. अंततः जब टीम के पास पुख्ता जानकारी मिली तो तेज तर्रार अफसर की एक टीम बनाई गई और फिर उसे महाराष्ट्र के भुसावल से 22 फरवरी को गिरफ्तार कर लिया गया.