नई दिल्ली: दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी ने शनिवार को अपना तीसरा संकल्प पत्र जारी कर दिया है. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने पार्टी मुख्यालय में संकल्प पत्र का पार्ट-3 जारी करते हुए केजरीवाल पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि हमने अरविंद केजरीवाल जैसा झूठ बोलने वाला शख्स नहीं देखा है. इससे पहले भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा द्वारा 17 जनवरी को संकल्प पत्र का पहला भाग जारी किया गया था. उसके बाद, 21 जनवरी को पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं भाजपा सांसद अनुराग ठाकुर द्वारा संकल्प पत्र का दूसरा भाग जारी किया गया था, जिसमें कई बड़ी घोषणाएं की गई थी.
#WATCH | #DelhiElections2025 | Union Home Minister Amit Shah says, " ... for bjp, our 'sankalp patra' is a list our to-do list. these are not fake promises. since 2014, pm narendra modi has established politics of performance in the country... delhi pradesh bjp held meetings and… https://t.co/9iUFZcf4Wk pic.twitter.com/aGDvafTJHp
— ANI (@ANI) January 25, 2025
अमित शाह की प्रमुख बातें:
- यमुना रिवर फ्रंट का साबरमती रिवर फ्रंट की तर्ज पर विकास करेंगे.
- दिल्ली के 50 हजार युवाओं को पारदर्शी तरीके से सरकारी नौकरी देंगे.
- मोदी जी ने 1700 अवैध कालोनी को नियमित करने की घोषणा की थी, इन कॉलोनियों में अभी तक पक्के निर्माण करने और इन्हें बेचने की अनुमति नहीं थी. अब उनको निर्माण करने की और दिल्ली के बायलॉज के हिसाब से मालिकाना हक देंगे.
- शरणार्थियों के लिए बसाई गईं कालोनियों की लीज अभी तक बढ़ाई जाती थी, अब उनको मालिकाना हक दिल्ली में आने वाली भाजपा सरकार करेगी.
- श्रमिकों को पांच लाख रूपये का बीमा देंगे.
- पत्थर की लकीर है, ये मेरा वायदा है दिल्ली में भाजपा की सरकार आने पर गरीब कल्याण की कोई योजना बंद नहीं होगी.
- अमित शाह ने केजरीवाल पर शराब घोटाला, जालबोर्ड घोटाला, मोहल्ला क्लीनिक में फर्जी टेस्ट से लेकर तमाम तरह के घोटाले के आरोप लगाए.
- मैं केजरीवाल जी को भी नियंत्रण देता हूं कि दिल्ली में हमारी सरकार बन जाए उसके तीन साल बाद परिवार सहित यमुना में डुबकी लगा लेना
- केजरीवाल ने यमुना में डुबकी लगाने की बात कही थी, केजरीवाल की उस विश्व प्रसिद्ध डुबकी का जनता इंतजार कर रही है.
- केजरीवाल ने कहा था कि मैं और मेरे मंत्री सरकारी बंगला नहीं लेंगे, बंगला भी लिया और 10 साल से उनमें रह रहे हैं, बंगला लेने तक तो ठीक था, बंगला लेकर उसमें 51 करोड़ रूपये से काम कराया.
- मैंने अपने राजनीतिक जीवन में केजरीवाल जैसा झूठे वादे करने वाला व्यक्ति नहीं देखा.
- संकल्प पत्र को जारी करने से पहले में दिल्ली के चुनाव के मुद्दों पर भी बात करना चाहता हूं. हमने एक लाख आठ हजार लोगों से सुझाव लेकर हमने अपना संकल्प पत्र तैयार किया है
- 2014 से मोदी जी ने इस देश में पॉलिटिक्स ऑफ परफोर्मेंस को बदलने का काम किया है.
- अमित शाह ने कहा कि दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए भाजपा के संकल्प पत्र का अंतिम हिस्सा जारी करने के लिए मैं यहां उपस्थित हुआ हूं.
#WATCH | #DelhiElections2025 | Union Home Minister Amit Shah says, " he promised he would purify the yamuna river in 7 years and modify it just like london's thames river... he even said he would take a dip in the yamuna in front of delhiites. arvind kejriwal, the people of delhi… pic.twitter.com/44rsVKJy5m
— ANI (@ANI) January 25, 2025
ये भी पढ़ें: