उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / bharat

हल्द्वानी हिंसा केस में बड़ी कार्रवाई, अब्दुल मलिक और उसके बेटे की संपत्ति कुर्क, घर के चौखट दरवाजे भी उखाड़े - Haldwani violence

Abdul Malik property confiscated, Attachment action Haldwani violence हल्द्वानी हिंसा के आरोपी अब्दुल मलिक और उसके बेटे की संपत्ति कुर्क करने की कार्रवाई शुरू कर दी गई है. आज भारी पुलिस फोर्स की तैनाती के साथ प्रशासन की टीम अब्दुल मलिक के घर पहुंची. जिसके बाद कुर्की की कार्रवाई की गई.

Etv Bharat
हल्द्वानी हिंसा केस में बड़ी कार्रवाई

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Feb 16, 2024, 9:50 PM IST

Updated : Feb 24, 2024, 5:11 PM IST

हल्द्वानी हिंसा केस में बड़ी कार्रवाई

हल्द्वानी (उत्तराखंड): 8 फरवरी को हल्द्वानी के बनभूलपुरा में हिंसा मामले में लगातार कार्रवाई की जा रही है. आज पुलिस ने 9 आरोपियों के पोस्टर जारी किये. इसके बाद जिला प्रशासन ने भी हल्द्वानी हिंसा के आरोपियों की कमाई पर 'चोट' करते हुए उनके खनन वाहन पंजीकरण निरस्त किये. अब शाम होते होते पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की. पुलिस ने हल्द्वानी हिंसा केआरोपी अब्दुल मलिक और उसके बेटे अब्दुल मोईद की संपत्ति कुर्क करने की कार्रवाई शुरू कर दी है.

बताया जा रहा है कि अब्दुल मलिक के आलीशान घर बनभूलपुरा लाइन नंबर 8 घर की कुर्की की कार्रवाई पुलिस ने शुरू कर दी है. कार्रवाई के दौरान हरबंस सिंह एसपी सिटी हल्द्वानी, तहसीलदार सचिन तहसीलदार के साथ जिला प्रशासन और पुलिस की टीम कुर्की की कार्रवाई कर रही है. कुर्की के दौरान भारी फोर्स तैनात की गई. एसएसपी नैनीताल प्रह्लाद नारायण मीणा ने बताया बनभूलपुरा हिंसा का मुख्य आरोपी अब्दुल मलिक और उसका बेटा के साथ-साथ नौ अन्य आरोपी फरार चल रहे हैं. जिनके खिलाफ पुलिस संपत्ति कुर्की की आदेश न्यायालय से प्राप्त किया है.

न्यायालय के आदेश के बाद अब्दुल मलिक और उसके बेटे की संपत्ति कुर्क करने की कार्रवाई की जा रही है. पुलिस ने फरार सभी नौ लोगों को वांटेड घोषित किया है. पुलिस की टीम आरोपियों की धर पकड़ के लिए लगातार जगह-जगह दबिश रही है. कुर्की के दौरान उसके घर के सभी सामान को जब्त करने की कार्रवाई की जा रही है. इसके अलावा उसके मकान के दरवाजे और चौखट भी उखाड़े जा रहे हैं.

ये भी पढ़ें-

Last Updated : Feb 24, 2024, 5:11 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details