मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / bharat

मोटापे की मेडिसिन के फेर में फंसा ग्वालियर का व्यापारी, हैदराबाद से मंगाया लाखों का रॉ मटेरियल - GWALIOR FRAUD WITH BUSINESSMAN

ब्रिटेन की दवा कंपनी के लिए हैदराबाद से रॉ मटेरियल सप्लाई करने में कमीशन का लालच. ग्वालियर के व्यापारी को लगा लाखों का चूना.

GWALIOR fraud with businessman
ग्वालियर के व्यापारी के साथ ठगी (ETV Bharat)

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Oct 20, 2024, 7:51 PM IST

ग्वालियर: यहां का एक व्यापारी अंतर्राष्ट्रीय ठगों के चक्कर में फंस गया और लाखों रुपये गंवा बैठा. कारोबारी मोटे मुनाफे के लालच में ठगों के जाल में फंस गया. हैदराबाद के पास रंगा रेड्डी शहर से रॉ मटेरियल मंगवाने के नाम पर ये धोखाधड़ी की गई. ब्रिटेन की दवा कंपनी द्वारा मोटापे की मेडिसिन बनाने के नाम पर व्यापारी को चूना लगाया गया. ये पूरी ठगी दिल्ली में बैठकर अंतर्राष्ट्रीय ठगों ने की. ग्वालियर क्राइम ब्रांच पुलिस ने इस मामले में तंजानिया के एक युवक और मेरठ की एक युवती को दिल्ली से गिरफ्तार किया है और मामले की तफ्तीश में जुटी है.

20 प्रतिशत कमीशन का दिया लालच

ब्रिटेन स्थित एक दवा कंपनी द्वारा मोटापे की मेडिसिन बनाने के लिए हैदराबाद के पास रंगा रेड्डी शहर से रॉ मटेरियल मंगवाने के नाम पर ये धोखाधड़ी की गई. इसके लिए ग्वालियर के कारोबारी विजय शर्मा को 20 फीसदी कमीशन हर कंसाइनमेंट के साथ देने का झांसा दिया गया था. इंग्लैंड स्थित फार्मा कंपनी के प्रतिनिधि लॉरेंस एल्विस ने ग्वालियर के विजय शर्मा से बातचीत कर कहा कि उनकी कंपनी मोटापा कम करने की दवाई बनाती है. इसके लिए कुछ ऑर्गेनिक रॉ मटेरियल भारत से उन्हें इंपोर्ट करना है. ठगों ने कारोबारी को यह भी बताया कि यह रॉ मटेरियल हैदराबाद के रंगारेड्डी शहर में मिल जाएगा और इसे आप हमें भारत से एक्सपोर्ट करते हैं तो हम आपको हर कंसाइनमेंट पर 20 फीसदी कमीशन देंगे. इसके बाद व्यापारी लालच में आ गया.

हैदराबाद से रॉ मटेरियल सप्लाई करने में कमीशन का लालच (ETV Bharat)

49 लाख का लगाया चूना

इंग्लैंड स्थित फार्मा कंपनी के प्रतिनिधि लॉरेंस एल्विस ने कंपनी के ही एक और प्रतिनिधि का नंबर भी विजय शर्मा को दिया. विजय शर्मा ने पहला सैंपल 8 लाख रुपये का खरीदकर फार्मा कंपनी के प्रतिनिधि लुकास एडवर्ड्स को दिल्ली भेजा. उसने विजय शर्मा का सैंपल भी पास कर दिया. इसके बाद उन्होंने कहा कि वह ज्यादा मात्रा में ही माल खरीदेंगे. इसके बाद पिछले जुलाई 2023 से लेकर फरवरी 2024 तक कारोबारी विजय शर्मा ने करीब 49 लाख का रॉ मटेरियल भेजा. फार्मा कंपनी के नाम पर ठगों की डिमांड बढ़ती जा रही थी और इससे उन्हें कुछ शक हुआ और जब उन्होंने हैदराबाद में बताई गई कंपनी एग्रो हर्बल का पता किया तो मालूम पड़ा कि ये फर्जी कंपनी है. इसके बाद क्राइम ब्रांच पुलिस में मामले की शिकायत की गई. जब पुलिस ने भेजी गई रकम का डिटेल निकाला तो वह करीब 15 खातों से लिंक मिली.

ये भी पढ़ें:

ले डूबा क्विक प्रॉफिट का लालच, टेलीग्राम के जरिए 9 लाख की ठगी, आप भी हो सकते हैं शिकार

रिटायर्ड अफसर से ढाई करोड़ की ठगी, सावधान! सायबर जालसाजों ने ऐसे फंसाया जाल में

दिल्ली से दो आरोपी गिरफ्तार

ग्वालियर एएसपी श्रीकृष्ण लालचंदानी ने जानकारी देते हुए बताया कि क्राइम ब्रांच में ग्वालियर के एक कारोबारी विजय शर्मा ने धोखाधड़ी की शिकायत की थी. इसके बाद इस मामले की तफ्तीश की गई. जब पुलिस ने भेजी गई रकम का डिटेल निकाला तो वह करीब 15 खातों से लिंक मिली. इसके बाद क्राइम ब्रांच की टीम ने दिल्ली के किशनगंज इलाके से तंजानिया का रहने वाला टेरी ओबे और मेरठ की रहने वाली वीनस रावत को पकड़ा गया. इनसे पूछताछ की जा रही है. इस अंतरराष्ट्रीय गिरोह ने देश के कई कारोबारियों को इसी तरह से चूना लगाने की जानकारी मिली है. पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है. रंगा रेड्डी की जिस कंपनी से यह सैंपल मांगे गए थे उसका नाम एग्रो हर्बल बताया गया है. आरोपियों के कब्जे से लैपटॉप, पांच मोबाइल सिम कार्ड और कुछ नकदी भी मिली है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details