मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / bharat

'बाइक पसंद आई इसलिए चुरा ली', नये कानून के तहत देश का पहला केस 48 घंटे में सॉल्व - First case under BNS solved - FIRST CASE UNDER BNS SOLVED

एक जुलाई से पूरे देश में लागू हुए नए आपराधिक कानून, भारतीय न्याय संहिता के तहत ग्वालियर में पहली एफआईआर दर्ज की गई थी. एफआईआर बाइक चोरी की दर्ज की गई थी. पुलिस ने तेजी दिखाते हुए 48 घंटे के अंदर बाइक सहित चोर को गिरफ्तार कर लिया है.

FIRST CASE UNDER BNS SOLVED
भारतीय न्याय संहिता के तहत दर्ज पहले केस में चोर गिरफ्तार (ETV Bharat)

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Jul 4, 2024, 8:35 AM IST

ग्वालियर। एक जुलाई को भारत में लागू हुए तीन नए आपराधिक कानून की धाराओं में देश की पहली एफआईआर ग्वालियर में दर्ज हुई थी. पुलिस ने तेजी दिखाते हुए 48 घंटे में केस को सॉल्व कर लिया है. नये कानूनों के तहत पहली एफआईआर बाइक चोरी की दर्ज की गई थी. पुलिस ने चोर के साथ-साथ बाइक भी बरामद कर ली है.

पुलिस ने 48 घंटो के अंदर बाइक चोर को किया गिरफ्तार (ETV Bharat)

पहली FIR ग्वालियर में हुई थी दर्ज

ग्वालियर के हजीरा थाने में 'भारतीय न्याय संहिता' लागू होने के आधे घंटे के अन्दर ही एक जुलाई की आधी रात 12:24 पर नए कानूनों के तहत देश की पहली एफआईआर दर्ज की गई थी. यहां एक युवक ने अपनी बाइक के चोरी होने की रिपोर्ट दर्ज कराई थी. यह एफआइआर नए कानून की धाराओं के साथ देश की पहली FIR मानी गई. धारा 303 की उप धारा (2) के तहत पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी थी.

सीसीटीवी से चोर तक पहुंची पुलिस

हजीरा थाना प्रभारी शिव मंगल सिंह सेंगर के मुताबिक, "एकजुलाई की रात बारह बजकर पांच मिनट पर फरियादी सौरभ नरवारिया की घर के बाहर खड़ी बाइक चोर चोरी कर ले गए थे. इस मामले में नए आपराधिक कानून भारतीय न्याय संहिता के धाराओं के अंतर्गत FIR दर्ज की गई थी. पुलिस ने मामले में जांच शुरू की और आस पास लगे CCTV कैमरों के फुटेज को खंगालना शुरू किया तो एक CCTV कैमरे में चोर बाइक ले जाते हुए दिखाई दिया. इसके बाद पुलिस ने चोर की पहचान कर उसे गिरफ्तार कर लिया.''

यह भी पढ़ें:

नये कानून के तहत ग्वालियर में दर्ज हुई देश की पहली FIR, गृहमंत्री अमित शाह ने संसद में किया जिक्र

इंदौर के पिपलेश्वर मंदिर में चोरी, नए कानून के तहत मामला दर्ज, जानिए क्या है सजा का प्रावधान

पसंद आयी तो चोर ने चुरा ली बाइक

हजीरा पुलिस ने चोरी के इस मामले को 48 घंटे के अंदर ही सॉल्व कर दिया. पुलिस ने चोर के साथ बाइक को भी बरामद कर लिया है. चोर की पहचान भिंड निवासी सचिन नरवरिया के रूप में हुई है. अभी वह ग्वालियर के नारायण विहार कॉलोनी में रह रहा है. उसने बताया कि, उसको बाइक पसंद आ गई थी इसके बाद उसने उसे चोरी करने का प्लान बनाया. उसके लिए उसने बाइक की एक डुप्लिकेट चाबी बनवाई और इसके बाद चोरी की घटना को अंजाम दे दिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details