सागर: करीब 2 साल पहले सस्ता सोना दिलाने के नाम पर 2 करोड़ से ज्यादा की ठगी करने वाले आरोपी को पुलिस ने मोतीनगर थाना इलाके से धर दबोचा है. दो साल पहले फरियादी की शिकायत पर पुलिस ने धोखाधड़ी का मामला दर्ज करके आरोपी की तलाश शुरू की थी, लेकिन ठग एफआईआर का पता लगते ही थाईलैंड भाग गया था. जिसके खिलाफ लुकआउट नोटिस जारी किया गया था.
आरोपी कुछ दिनों पहले भारत लौटा और फिर विदेश भागने की फिराक में था. लेकिन दिल्ली एयरपोर्ट पर पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया. आरोपी ने पुलिस की पूछताछ में अपना जुर्म कबूल किया है. उसके पास से ठगी के 34 लाख रुपये बरामद हुए हैं.
आरोपी ने करीब 2 करोड़ रुपए से ज्यादा की ठगी को दिया अंजाम
दरअसल मोतीनगर थाना इलाके के विकास तिवारी ने लगभग 2 साल पहले एक शिकायत दर्ज कराई थी. उसने आरोप लगाया था कि नितिन बलेचा नाम के व्यक्ति ने सस्ता सोना दिलाने के नाम पर उसके साथ ठगी की है. उसने कई बार में करीब 2 करोड़ रुपए से ज्यादा की ठगी को अंजाम दिया. विकास तिवारी की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी नितिन बलेचा के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी.
मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर दिल्ली एयरपोर्ट से पकड़ा गया, 34 लाख रुपये की नगदी बरामद
पुलिस में केस दर्ज होते ही आरोपी सागर से फरार हो गया. आरोपी ठगी के पैसों से कभी थाईलैंड तो कभी कश्मीर घूमता रहा. आरोपी के खिलाफ पुलिस ने लुकआउट नोटिस जारी करवाया. कुछ दिनों पहले आरोपी दिल्ली आया और फिर विदेश भागने की फिराक में था, जिसे पुलिस ने मुखबिर और वैज्ञानिक साक्ष्यों के आधार पर दिल्ली एयरपोर्ट से हिरासत में ले लिया. आरोपी के पास से पुलिस ने 34 लाख रुपये की नगदी जब्त की है.
क्या कहना है पुलिस का
थाना प्रभारी जसवंत सिंह राजपूत ने कहा, "फरियादी विकास तिवारी ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि नितिन बलेचा ने सोना दिलाने के नाम पर करीब दो करोड़ रुपये की धोखाधड़ी की है. एफआईआर दर्ज होते ही आरोपी विदेश भाग गया था जिस वजह से उसके खिलाफ लुकआउट सर्कुलर जारी किया गया था."