इंदौर: कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी 27 जनवरी को इंदौर के महू आ रहे हैं. महू से कांग्रेस पार्टी 'जय बापू, जय भीम और जय संविधान यात्रा' की शुरुआत करेगी. ऐसे में इंदौर महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने राहुल गांधी को संविधान पर बहस करने की चुनौती दी है.
देश को बांटने का आरोप
इंदौर महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने यात्रा शुरू होने से पहले राहुल गांधी पर कई तरह के आरोप लगाए हैं. उन्होंने कहा, "राहुल गांधी संविधान के नाम पर देश को बांटने का काम कर रहे हैं. राहुल गांधी संविधान की लाल किताब अपने पास रखकर दिखावा तो करते हैं, लेकिन खुद ने संविधान का अध्ययन नहीं किया है. संविधान की मूल भावना और सामाजिक समरसता को लेकर विषय क्या है, वे (राहुल गांधी) खुद नहीं जानते हैं. एक बार संविधान की मूल भावना पर राहुल गांधी हमसे बहस कर लें."
कांग्रेस ने किया संविधान का पतन
पुष्यमित्र भार्गव ने इमरजेंसी पर कटाक्ष करते हुए कहा, "कुछ लोग कहते हैं कि देश में दोबारा इमरजेंसी नहीं लगना ही संविधान की असली रक्षा है. देश में इमरजेंसी लगाने वाले कौन लोग थे, ये सबको मालूम है. कांग्रेस की सरकार में संविधान का पतन हुआ, लेकिन बीजेपी की सरकार में संविधान की रक्षा हुई. राहुल गांधी अगर संविधान की मूल भावना को समझते तो इस तरह के अभियान की कमान अपने हाथ में नहीं लेते."
- मध्य प्रदेश में अधिकारी पहन लें RSS की चड्ढी, नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार की अफसरों को सलाह
- कांग्रेसी MLA दिखा रहे 'संघ' प्रेम!, बीजेपी में हो सकते हैं शामिल?, पार्टी में उठा सवाल
प्रियंका गांधी भी आएंगी महू
गौरतलब है कि, 27 जनवरी 2025 को 'इंदौर के महू' में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, लोकसभा के नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी और सभी कांग्रेस शासित राज्यों के मुख्यमंत्री समेत प्रदेश अध्यक्ष आ रहे हैं. साथ ही प्रियंका गांधी और प्रदेश के नेता प्रतिपक्ष भी महू से शुरू होने वाले जय बापू, जय भीम और जय संविधान कार्यक्रम में शामिल होंगे.