गुयाना से राम मंदिर दर्शन करने आए पंडित जी हरिद्वार (उत्तराखंड): राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के दिन भारत में 22 जनवरी को दीवाली मनाई गई थी. जगह-जगह पर सुंदरकांड, भजन संध्या का आयोजन किया गया था. उस दिन हर कोई राममय हो गया था. एक ओर देश ऐसा भी है जो 22 जनवरी के दिन भारत में हुए राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा की खुशी अपने देश में भी मना रहा था.
गुयाना में राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह की खुशी मनाई गई 22 जनवरी को गुयाना में मनी दीपावली: भारत की तरह ही इस देश में भी रात को दीवाली बनाई गई. दिन में रामचरितमानस का पाठ कर राम के भजनों गाए गए. हम बात कर रहे हैं दक्षिणी अमेरिका के देश गुयाना के बर्बिस शहर में हिंदुओं का एक भव्य मंदिर है. इस मंदिर में भगवान श्री राम के साथ सभी देवी देवताओं की पूजा की जाती है. इस देश में 30% से अधिक हिंदू निवास करते हैं.
गुयाना के मंदिरों में 22 जनवरी को विशेष पूजा की गई गुयाना में राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा पर खुशी का माहौल: गुयाना से हरिद्वार पहुंचे पंडित रतन बाल गोविंद ने बताया कि राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा की खुशी हमारे देश में भी सभी हिंदुओं द्वारा मनाई गई. राम मंदिर के दर्शन करने के लिए मुझे गुयाना के देशवासियों ने मुझे भारत भेजा है. अयोध्या में दर्शन करके पंडित रतन बाल गोविंद यहां से राम मंदिर का प्रसाद अपने देश गुयाना लेकर जाएंगे.
22 जनवरी को गुयाना के मंदिरों को सजाया गया गुयाना से राम मंदिर दर्शन करने आए हैं पं रतन बाल गोविंद: गुयाना के मंदिर के मुख्य पुजारी पंडित रतन बाल गोविंद ने बताया कि वह साउथ अमेरिका के गुयाना देश की बर्बिस सिटी में श्री कृष्ण मंदिर के मुख्य पुजारी हैं. उन्होंने बताया कि 22 जनवरी को हुए प्राण प्रतिष्ठा के दिन तो वह भारत नहीं पहुंच पाए थे, लेकिन उसकी खुशी उन्होंने अपने देश में दीवाली मनाकर और रामचरितमानस का पाठ करके मनाई. इसी के साथ उन्होंने बताया कि हमारे देश में 30% से अधिक हिंदू हैं और सभी हिंदू कल्चर को ही फॉलो करते हैं. आज भी भारत की सभ्यता और संस्कृति से जुड़े तीज त्यौहार गुयाना में धूमधाम और श्रद्धा के साथ मनाए जाते है.
गुयाना के मंदिरों में मूर्तियों का विशेष श्रृंगार किया गया श्रीराम की मूर्ति देखकर हो गए थे भावुक:पंडित रतन बाल गोविंद ने बताया कि जैसे ही लाइव स्क्रीन पर राम जी की मूर्ति दिखी, वैसे ही गुयाना देश के लोग भी मूर्ति को देखकर भावुक हो गए थे. इतना ही नहीं उन्हें मूर्ति को देखकर अपने राम के बारे में जो कि उन्होंने बचपन से सुना था वह दिखने लग गए थे. पंडित रतन बाल गोविंद ने बताया कि गुयाना देश के लोग भी इंडिया आना चाहते हैं. अयोध्या में श्री रामलला के दर्शन करना चाहते हैं. उन्होंने बताया कि हमारे पूर्वज इंडिया आने के लिए तरसते थे. अब हमें सौभाग्य प्राप्त होने लगा है कि हम इंडिया आ सकते हैं. वरना उस समय में महंगाई और खर्चा इतना था कि इंडिया आना पॉसिबल नहीं था.
22 जनवरी को गुयाना की गलियों में दीप जलाए गए गुयाना में भी है प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की फैन फॉलोइंग:पंडित रतन बाल गोविंद ने बताया कि उनके देश गुयाना के लोग भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को फॉलो करते हैं. उन्होंने बताया कि उनके दिए भाषणों को भी वहां पर सुना जाता है. इसी के साथ उन्होंने बताया कि जब वह गुजरात के मुख्यमंत्री हुआ करते थे तो एक बार वह हमारे देश गुयाना भी आए थे. प्रधानमंत्री बनने के बाद उनका कोई भी दौरा हमारे देश में नहीं हुआ. हमारे देश की जनता को इंतजार है कि कब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हमारे देश आएंगे और लोग उनसे मिलेंगे. पंडित रतन बाल गोविंद ने बताया कि गुयाना के लोग मोदी को एक प्रधानमंत्री से ज्यादा राम भक्त के रूप में पसंद कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें: साध्वी विचित्र रचना ने 14 साल पहले लिया था जो संकल्प, राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के दिन हुआ पूरा