गुना: मध्य प्रदेश के गुना में एक एयरक्राफ्ट क्रैश हो गया. रिपेयरिंग के बाद एयरक्राफ्ट की टेस्टिंग के दौरान यह हादसा हुआ. दुर्घटना गुना के शा शिब फ्लाइंग अकादमी के हवाई पट्टी के बिल्कुल नजदीक हुई. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस के अधिकारी तुरंत मौके पर पहुंच गए. प्लेन में मौजूद दोनों पायलट घायल हो गए हैं. उन्हें इलाज के लिए शहर के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. एक पायलट की हालत गंभीर बताई जा रही है.
रिपेयरिंग के बाद हो रहा था टेस्ट ड्राइव
हादसा रविवार को दोपहर 1 बजकर 10 मिनट पर हुआ. दरअसल, कर्नाटक की कम्पनी वेलगाबिया एविएशन ने 3 एयरक्राफ्ट गुना के शा शिब फ्लाइंग अकादमी में सर्विसिंग के लिए भेजे थे. सर्विसिंग के बाद एयक्राफ्ट की टेस्ट ड्राइव की जा रही थी. जिसके लिए दोपहर 12:30 बजे शा शिब एकेडमी से प्लेन ने उड़ान भरी थी. इसको 1 बजकर 10 मिनट पर वापस यहीं लैंड करना था. टू सीटर इस एयरक्राफ्ट को कैप्टन विजय चन्द्र ठाकुर और उनके एक सहयोगी पायलट उड़ा रहे थे. वापसी के दौरान हवाई पट्टी पर पहुंचने से थोड़ी दूर पहले ही, एकेडमी के कैंपस में ही एयरक्राफ्ट दुर्घटनाग्रस्त हो गया.