जयपुर. राजस्थान में जयपुर इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर इस साल की सबसे बड़ी सोना तस्करी पकड़ी गई है. कस्टम विभाग की टीम ने जयपुर एयरपोर्ट पर 2 किलो से ज्यादा तस्करी का सोना पकड़ा है. कस्टम विभाग की टीम ने एयरपोर्ट पर दो यात्रियों से करीब 1.34 करोड़ रुपये कीमत का 2 किलो 90 ग्राम सोने का पेस्ट बरामद किया है. यात्री रेक्टम के अंदर लिक्विड फॉर्म में कैप्सूल के अंदर भरकर सोने की तस्करी कर रहे थे. रेक्टम में लिक्विड फॉर्म में 2 किलो 90 ग्राम सोना बरामद हुआ है. यात्री तस्करी का सोना लेकर मस्कट से जयपुर पहुंचे थे. कस्टम कमिश्नर सुग्रीव मीणा के निर्देशन में कार्रवाई को अंजाम दिया गया है.
कस्टम विभाग के कमिश्नर सुग्रीव मीणा के मुताबिक सोमवार देर रात दो यात्री मस्कट से फ्लाइट में बैठकर जयपुर इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर पहुंचे थे. संदिग्ध लगने पर कस्टम विभाग के अधिकारियों ने यात्रियों को रोका और चेकिंग की. पूछताछ करने पर यात्री संतोषपूर्वक जवाब नहीं दे पाए. यात्रियों ने किसी भी प्रकार की वस्तु को अपने पास होने से इंकार कर दिया. कस्टम विभाग की टीम ने यात्रियों के सामान की सघनता से जांच की, लेकिन यात्री के सामान में कोई वस्तु नहीं मिली. संदिग्ध लगने पर अधिकारियों ने यात्रियों का मेडिकल चेकअप करवाया. मेडिकल जांच में यात्रियों के रेक्टम में कैप्सूल निकले.