चित्तौड़गढ़ : उपनगरीय क्षेत्र चंदेरिया में तीन साल की मासूम बालिका के साथ दुष्कर्म की कोशिश का मामला सामने आया है. इस मामले में पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर आरोपी को बुधवार शाम में गिरफ्तार कर लिया. वहीं, पुलिस ने बालिका के मेडिकल के साथ जांच शुरू कर दिया है.
आरोपी दूसरे समाज का है. इस घटना के तुरंत बाद लोगों ने आरोपी को धर दबोचा और जमकर धुनाई कर डाली. घटना के बाद क्षेत्र में आक्रोश फैल गया. वहीं, बुधवार को घटना के विरोध में लोगों ने चंदेरिया के मुख्य मार्ग पर जाम लगा दिया और बाजार भी बंद करवा दिए गए.
पढ़ें : महिला और उसके बच्चे का कुएं में मिला शव, 3 महीने से पीहर में रह रही थी - DEAD BODY FOUND IN WELL
वहीं, घटनाक्रम की गंभीरता को देखते हुए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सरिता सिंह, उपाधीक्षक शिवलाल टेलर भी थाने पहुंचे और पीड़िता की मां की रिपोर्ट पर पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर लिया. मामले में जिला पुलिस अधीक्षक सुधीर जोशी ने बताया कि इस संबंध में पीड़ित बच्ची की मां द्वारा पुलिस थाने में रिपोर्ट दी गई, जिसके आधार पर कार्रवाई करते हुए पुलिस टीम ने बुधवार को आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. मामले में अनुसंधान जारी है.
प्राप्त जानकारी के अनुसार चंदेरिया थाना क्षेत्र में रहने वाले एक परिवार की करीब तीन साल की मासूम बालिका मंगलवार रात 11 बजे अपने घर के बाहर खेल रही थी. इस दौरान माता-पिता भी वहीं बैठे थे. खेलते-खेलते बच्ची गायब हो गई. जिसके बाद पता लगा कि उसे पड़ोसी लेकर गया है. कमरे में आरोपी के पास बच्ची को देखा तो परिजन आक्रोशित हो गए. इस दौरान दुष्कर्म की कोशिश को देखते हुए परिवारजनों ने चिल्लाना शुरू कर दिया. जिस पर आसपास के लोग एकत्र हो गए. लोगों ने आरोप लगाया कि पुलिस को सूचना देने पर पुलिस ने कार्रवाई करने के स्थान पर उन्हें आरोपी को थाने में लाने की सलाह दी. बाद में लोग उसे थाने लेकर पहुंचे.