छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / bharat

बिहार की युवती ने की आत्मदाह की कोशिश, मंदिर हसौद रेलवे स्टेशन की घटना - Mandir Hassaud - MANDIR HASSAUD

Girl tried to commit suicide मंदिर हसौद रेलवे स्टेशन में एक युवती ने आत्मदाह की कोशिश की है. शुरुआती जांच में पता चला है कि युवती बिहार राज्य की निवासी है.जो घरेलू विवाद के कारण ट्रेन से छत्तीसगढ़ पहुंची थी.Set herself on fire

Girl tried to commit suicide
बिहार की युवती ने की आत्मदाह की कोशिश (ETV Bharat Chhattisgarh)

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Aug 30, 2024, 8:35 PM IST

रायपुर : रायपुर जिले के मंदिरहसौद रेलवे स्टेशन में शुक्रवार की तड़के सुबह लगभग 3 बजे प्लेटफार्म पर एक 20 वर्षीय युवती ने खुद को आग लगा ली. आग की लपटों को देखकर वहां मौजूद रेलवे सुरक्षा बल के जवानों ने तुरंत आग बुझाई, लेकिन युवती बुरी तरह से आग से झुलस चुकी थी. गंभीर रूप से झुलसी हुई युवती को डीकेएस अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां पर उसकी हालत नाजुक बनी हुई है. घटना की सूचना आरपीएफ के जवानों ने मंदिर हसौद पुलिस को दे दी है.आगे की कार्रवाई में मंदिर हसौद पुलिस जुटी है. फिलहाल इस बात का अब तक पता नहीं चल पाया है कि युवती ने आग लगाकर आत्महत्या का प्रयास क्यों किया.


60 फीसदी जली युवती :मंदिरहसौद थाना प्रभारी सचिन सिंह ने बताया कि जिस युवती ने आत्मदाह किया है वो बिहार की रहने वाली है. बिहार की युवती ने आत्महत्या करने की कोशिश क्यों की इसका पता नहीं चल पाया है. आग से जलकर आत्महत्या के इस प्रयास में युवती 60% झुलस गई है.

''तीन दिन पहले युवती अपने घर से निकली थी. गंभीर रूप से झुलसी हुई युवती का नाम संध्या सिंह है, जो बिहार की राजधानी पटना जिले के ग्राम अथमलगोला जमालपुर की रहने वाली है. पुलिस इस पूरे मामले की जांच में जुट गई है."- सचिन सिंह, थाना प्रभारी

घरेलू विवाद हो सकता है कारण :शुरुआती जांच में इस बात का पता चला है कि बीते बुधवार को घर वालों से किसी बात को लेकर युवती का विवाद हो गया था. इसके बाद वह घर वालों को बिना बताए ट्रेन से मंदिरहसौद पहुंची थी. शुक्रवार की सुबह लगभग 3 बजे संध्या मंदिरहसौद रेलवे स्टेशन के बाहर खुद को आग के हवाले करने के बाद भागते हुए स्टेशन मास्टर के कक्ष के पास पहुंची थी. घटना की जानकारी मिलने के बाद आरपीएफ के जवानों ने इसकी सूचना मंदिरहसौद पुलिस को दी है.

आंगनबाड़ी वर्कर्स का छलका दर्द, ''काम ज्यादा और वेतन आधा''

जनपद पंचायत में घूसखोर ऑपरेटर का वीडियो वायरल, अफसर बोले जांच के बाद होगी कार्रवाई

छत्तीसगढ़ खेल अलंकरण समारोह का आयोजन,ओलंपिक मेडल लाने वाले खिलाड़ियों पर होगी धनवर्षा

ABOUT THE AUTHOR

...view details