दंतेवाड़ा: शहर की सरकार के बाद छत्तीसगढ़ में गांव की सरकार का चुनाव हो रहा है. ग्राम सरकार के लिए पंचायत चुनाव के पहले फेज का चुनाव हो चुका है. अब दूसरे फेज के तहत 20 फरवरी को वोटिंग होनी है. उससे पहले वोटर्स के बीच प्रत्याशी जा रहे हैं. प्रदेश के कई जगहों पर चुनाव प्रचार में तेजी देखी जा रही है. वोटर्स को अपने दल की ओर खींचने की कोशिश हो रही है. इसके लिए प्रत्याशी एड़ी चोटी का जोर लगा रहे हैं. इस बीच दंतेवाड़ा के कटेकल्याण में एक वाहन से साड़ियों और कपड़ों का बंडल FST टीम ने जब्त किया है.
मतदाताओं को प्रलोभन देने की आशंका: एफएसटी टीम ने कार्रवाई की है. टीम ने आशंका जताई है कि इसके जरिए वोटर्स को लुभाने की कोशिश की जा सकती थी. उससे पहले ही हमने कार्रवाई कर ली. कटेकल्याण दक्षिण बस्तर के इलाके में आता है. यहां पर एक वाहन में साड़ी और कपड़े लेकर जाया जा रहा था. जिसकी जानकारी पुलिस को मिली और उसने मौके पर जाकर कार्रवाई की. इसके बाद इसकी सूचना एफएसटी टीम को दी गई. जिसके बाद सात बंडल साड़ी और कपड़ों को जब्त किया गया.
वाहन ड्राइवर गिरफ्तार: इस केस में वाहन के ड्राइवर ईश्वर कुमार ठाकुर को गिरफ्तार किया गया है. स्थानीय पंचायत चुनाव, जनपद एवं जिला पंचायत चुनाव के दौरान प्रत्याशियों की तरफ से वोटर्स को लुभाने के मकसद से इन कपड़ों को लाया गया. इस संदर्भ में भी पुलिस और एफएसटी की टीम जांच कर रही है. जांच के बाद इस केस में और खुलासे हो सकते हैं.