मुजफ्फरनगरः जिले में एक मामला सामने आया है जिसमें बेहोशी की हालत में युवती मिली है. पुलिस द्वारा पूछताछ में पता चला कि उसके साथ दुष्कर्म किया गया इसके बाद उसे कार से फेंक दिया गया. फिलहाल खतौली पुलिस द्वारा उसके पिता की तहरीर पर मामला दर्ज कर आरोपी युवकों को हिरासत में लिया गया है.
बता दें कि मुजफ्फरनगर की कोतवाली क्षेत्र में सोमवार सुबह कुछ लोग टहल रहे थे और उन्होंने एक युवती को सड़क किनारे चोटिल हालत में देखा. इसके बाद इसकी सूचना खतौली पुलिस को दी गई. पुलिस द्वारा उसकी अस्पताल में भर्ती कराया था और फिर उससे पूछताछ की गई.
पुलिस के मुताबिक वह एक गांव की रहने वाली है. शनिवार को अपने रिश्तेदार के पास गई थी तभी यह वारदात अंजाम दी गई. पीड़िता के पिता की तहरीर पर पुलिस द्वारा शाहपुर थाना क्षेत्र के अब्दुल वाहिद उर्फ जीनियस के खिलाफ मामला दर्ज कर गिरफ्तार किया गया है. पुलिस उससे पूछताछ कर रही है.
बताया गया कि युवती को दोस्ती युवक से थी. युवक ने उसे रविवार को बहाने से बुलाया और खेत में ले जाकर रेप अंजाम दिया. इसके बाद उसे कार में ले गया. रास्ते में चलती कार से युवक को फेंक दिया गया. लोगों की सूचना पर पुलिस ने घायल युवती को अस्पताल में भर्ती कराया.
इस मामले में कोतवाली प्रभारी निरीक्षक उमेश द्वारा बताया गया कि युक्ति से दुष्कर्म का मामला सामने आया है और फिलहाल आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है और पुलिस आगे की जानकारी जुटारही है.
ये भी पढे़ंः हे राम! पहली ही बारिश में टपकने लगी राम मंदिर की छत; गर्भगृह के सामने जलभराव, मुख्य पुजारी ने उठाए सवाल
ये भी पढ़ेंः राधा रानी विवाद : कथावाचक प्रदीप मिश्रा के खिलाफ संतों की महापंचायत; ब्रज आने पर लगाया प्रतिबंध