पटना :बीजेपी के फायरब्रांड नेता व केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह हमेशा ही अपने बयानों के कारण सुर्खियों में रहते हैं. इसी बीच उन्होंने 'बुर्का राजनीति' पर बयान दिया है. उन्होंने कहा कि मतदान के दौरान बुर्का उठाकर जरूर देखना चाहिए.
''मैं चुनाव में जुड़े हुए सभी अधिकारियों से कहूंगा कि झारखंड हो या महाराष्ट्र, साथ ही एनडीए के पोलिंग एजेंट से कहूंगा कि धर्म के नाम पर वोट जिहाद ना होने दें. बुर्का उठाकर महिलाओं की पहचान करें. अगर कोई इसका विरोध करें तो डटकर इसका सामना करें क्योंकि कानूनन यह सही है कि बुर्का उठाकर उनका चेहरा देखें.''-गिरिराज सिंह, केंद्रीय मंत्री
अखिलेश यादव ने क्या कहा था ? : दरअसल, समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव ने बड़ा आरोप लगाया था. उसपान्होंने चुनाव आयोग से मांग करते हुए कहा था कि जो महिलाएं बुर्का पहनकर मतदान करने जाती हैं, उन्हें बुर्का उठाकर पहचान बताने के लिए नहीं कहा जाए. यही नहीं इस बाबत समाजवादी पार्टी की ओर से चुनाव आयोग को पत्र भी लिखा गया है.
महाराष्ट्र और झारखंड में मतदान :बता दें कि कुछ घंटे बाद ही महाराष्ट्र और झारखंड में चुनाव है. इसके साथ ही उत्तर प्रदेश की 9 सीटों पर भी वोट पड़ेंगे. इसको लेकर जमकर बयानबाजी हुई. 'बंटोगे तो कटोगे', 'रांची कराची बन जाएगा', 'बांग्लादेशी घुसपैठिए', 'एक रहोगे तो सेफ रहोगे' जैसे नारों की गूंज सुनाई पड़ी.