बेगूसरायःकांग्रेस नेता मणिशंकर अय्यर के बयान ने एक बार फिर कांग्रेस के लिए मुसीबत खड़ी कर दी है. पाकिस्तान को लेकर मणिशंकर अय्यर के विवादित बयान के बाद बीजेपी नेताओं ने मणिशंकर और कांग्रेस को निशाने पर लिया है. केंद्रीय मंत्रीगिरिराज सिंह ने भी मणिशंकर के बयान पर तीखी प्रतिक्रिया दी और कहा कि कांग्रेस आतंकवाद की भाषा बोल रही है.
'दोगली नीति छोड़े कांग्रेस': मणिशंकर अय्यर के बयान पर गिरिराज सिंह ने कहा कि राहुल गांधी, कांग्रेस, मणिशंकर अय्यर पाकिस्तान की भाषा बोल रहे हैं. जो पाकिस्तान आज खाने को मोहताज है. गिरिराज सिंह ने कहा कि कांग्रेस दोगली नीति छोड़े. ये फारूख अब्दुल्ला की भाषा बोल रहे हैं.
'भूगोल में नहीं दिखाई देगा पाकिस्तान': गिरिराज सिंह ने कहा कि 'हिंदुस्तान इतना ताकतवर है कि कोई आंख दिखाएगा तो पाकिस्तान भूगोल में दिखाई नहीं देगा. ये पाकिस्तान की भाषा बोल रहे हैं. ये कांग्रेस पार्टी पाकिस्तान की भाषा बोलती है. आतंकवाद की भाषा बोलती है."