बेगूसराय:पश्चिम बंगाल के जमात-ए-उलेमा प्रमुख ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के पश्चिम बंगाल दौरे का विरोध किया है. इस पर बीजेपी नेता गिरिराज सिंह ने चुनौती देते कहा है कि, योगी आदित्यनाथ को बंगाल आने से रोके, किसी में हिम्मत नहीं है. बीजेपी नेता ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर भी हमला किया है.
'योगी आदित्यनाथ को रोकने की हिम्मत किसी में नहीं':केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा, बंगाल में ममता बनर्जी के नेतृत्व में जो सरकार चल रही है वह एक धर्म विशेष की संरक्षक बन गई हैं. वहां रोहिंग्या के लिए रेड कारपेट है. वहां से योगी आदित्यनाथ को कोई धमकी दे तो ये देश को बर्दाश्त नहीं.
"योगी आदित्यनाथ यूपी के सीएम हैं और वह सनातन के प्रतीक हैं. किसी की हिम्मत नहीं कि उनका विरोध करे. चुनाव में वह बंगाल जाएंगे ही उन्हें कोई रोक नहीं सकता किसी की हिम्मत नहीं कि योगी आदित्यनाथ को बंगाल जाने से रोक दे."- गिरिराज सिंह, केंद्रीय मंत्री
योगी आदित्यनाथ के कोलकाता दौरे का विरोध :दरअसल जमीयत उलेमा-ए-हिंद के पश्चिम बंगाल के प्रमुख और टीएमसी नेता सिद्दीकुल्लाह चौधरी ने ज्ञानवापी मामले को लेकर यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर हमला बोला है. उन्होंने कहा कि ज्ञानवापी काफी पुराना है.यह 800 साल की मस्जिद है. उन्होंने कहा कि हमें पता है कि ये असली हिंदू नहीं हैं. अगर वह यहां आए तो हम उनका विरोध करेंगे. उन्हें जबरदस्त विरोध प्रदर्शन देखना पड़ेगा.