बिहार

bihar

ETV Bharat / bharat

'बिहार बंगाल में नहीं तो क्या पाकिस्तान में रामनवमी का जुलूस निकलेगा?' गिरिराज सिंह का ममता बनर्जी पर हमला - Ram Navami 2024 - RAM NAVAMI 2024

Giriraj Singh: केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने रामनवमी पर जुलूस को लेकर पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी पर हमला बोला है. उन्होंने कहा कि ममता बनर्जी के राज में सनातनियों का रहना मुश्किल हो गया है. वो तुष्टिकरण की राजनीति करती हैं. सनातनी रामनवमी का जुलूल बंगाल बिहार में नहीं निकालेंगे तो क्या बांग्लादेश और पाकिस्तान में निकालेंगे?

'बिहार बंगाल में नहीं तो क्या पाकिस्तान में रामनवमी का जुलूस निकलेगा?' गिरिराज सिंह का ममता बनर्जी पर हमला
'बिहार बंगाल में नहीं तो क्या पाकिस्तान में रामनवमी का जुलूस निकलेगा?' गिरिराज सिंह का ममता बनर्जी पर हमला

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Apr 17, 2024, 3:49 PM IST

गिरिराज सिंह का ममता बनर्जी पर हमला

बेगूसराय:गिरिराज सिंह ने CPM और TMC पर हमला किया है. उन्होंने रामनवमी को लेकर ममता बनर्जी के बयान को शर्मसार करने वाला वक्तव्य करार दिया है. गिरिराज सिंह ने कहा कि अगर सनातन धर्म को मानने वाले लोग बंगाल और बिहार में रामनवमी का जुलूस नहीं निकालेंगे तो कहां निकालेंगे. मैं यहीं पूछना चाहता हूं TMC से. क्या बंगाल के लोग पाकिस्तान और बांग्लादेश में जाकर निकालेंगे. बता दो कहां निकालेंगे. ये लोग तुष्टिकरण की राजनीति करते हैं.

रामनवमी पर ममता का विवादित बयान: सीएम ममता बनर्जी ने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि 17 अप्रैल (राम नवमी का दिन) उनके लिए दंगा करने का दिन है. एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए उन्‍होंने कहा कि कुछ स्‍थानों पर पुलिस को भगवा रंग में रंग दिया गया है. दंगा भी कर सकते हैं.

"ये तुष्टिकरण राजनीति करते हैं. रामनवमी को लेकर ऐसा बयान शर्मसार करने वाला है. सनातनी कहां रामनवमी का जुलूस निकालेंगे. क्या बांग्लादेश पाकिस्तान में जुलूस निकालेंगे."- गिरिराज सिंह, केंद्रीय मंत्री

रामनवमी में पहली बार बंगाल में छुट्टी: बंगाल में रामनवनी को छुट्टी की घोषणा की गई है. पहली बार प्रदेश में रामनवमी को लेकर सभी सरकारी कार्यालय और स्कूल कॉलेज बंद रहेंगे. जयश्री राम का नारा सुनकर भड़कने वाली ममता बनर्जी की रणनीति में लोकसभा चुनाव के मद्देनजर परिवर्तन देखने को मिल रहे हैं.

CPM के घोषणा पत्र पर गिरिराज का हमला:वहीं बेगूसराय में सीपीएम के घोषणा पत्र में परमाणु हथियार खत्म करने की बात पर गिरिराज सिंह ने नाराजगी जाहिर की है और कहा कि ये लोग चीन की भाषा बोलते हैं. दरअसल लोकसभा चुनाव को लेकर सभी पार्टियां अपना मेनिफेस्टो जारी कर रही है. इसी कड़ी में सीपीएम ने अपना घोषणा पत्र जारी किया है, जिसमें परमाणु हथियार को खत्म करने की बात कही गई है.

परमाणु हथियार नष्ट करने के चुनावी वादे पर सवाल: गिरिराज सिंह ने कहा कि मुझे याद आता है कि 1962 के चुनाव में भी ये लोग चीन की भाषा बोलते थे. गिरिराज ने सवाल उठाते हुए पूछा कि ये लोग कहीं चीन और पाकिस्तान के इशारे पर तो काम नहीं कर रहे हैं. जब दूसरे देशों के पास परमाणु हथियार हैं तो हमारे पास भी जरूरी है, ताकि कोई भारत को आंख ना दिखा सके.

इसे भी पढ़ें

CAA पर आमने-सामने चर्चा करें, झूठ किसने बोला? ये लोग तय करेंगे : ममता बनर्जी - Mamata on CAA NRC UCC

रात ढाई बजे से उमड़ी भक्तों की भीड़, जय श्रीराम से गूंजा महावीर मंदिर परिसर - Ram Navami 2024

ABOUT THE AUTHOR

...view details