बेगूसराय:गिरिराज सिंह ने CPM और TMC पर हमला किया है. उन्होंने रामनवमी को लेकर ममता बनर्जी के बयान को शर्मसार करने वाला वक्तव्य करार दिया है. गिरिराज सिंह ने कहा कि अगर सनातन धर्म को मानने वाले लोग बंगाल और बिहार में रामनवमी का जुलूस नहीं निकालेंगे तो कहां निकालेंगे. मैं यहीं पूछना चाहता हूं TMC से. क्या बंगाल के लोग पाकिस्तान और बांग्लादेश में जाकर निकालेंगे. बता दो कहां निकालेंगे. ये लोग तुष्टिकरण की राजनीति करते हैं.
रामनवमी पर ममता का विवादित बयान: सीएम ममता बनर्जी ने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि 17 अप्रैल (राम नवमी का दिन) उनके लिए दंगा करने का दिन है. एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि कुछ स्थानों पर पुलिस को भगवा रंग में रंग दिया गया है. दंगा भी कर सकते हैं.
"ये तुष्टिकरण राजनीति करते हैं. रामनवमी को लेकर ऐसा बयान शर्मसार करने वाला है. सनातनी कहां रामनवमी का जुलूस निकालेंगे. क्या बांग्लादेश पाकिस्तान में जुलूस निकालेंगे."- गिरिराज सिंह, केंद्रीय मंत्री
रामनवमी में पहली बार बंगाल में छुट्टी: बंगाल में रामनवनी को छुट्टी की घोषणा की गई है. पहली बार प्रदेश में रामनवमी को लेकर सभी सरकारी कार्यालय और स्कूल कॉलेज बंद रहेंगे. जयश्री राम का नारा सुनकर भड़कने वाली ममता बनर्जी की रणनीति में लोकसभा चुनाव के मद्देनजर परिवर्तन देखने को मिल रहे हैं.