गया: बिहार के गया में विश्व प्रसिद्ध पितृपक्ष मेला 17 सितंबर से शुरू होने जा रहा है. पितृपक्ष मेला 2 अक्टूबर तक चलेगा. विश्व विख्यात पितृ तीर्थ गया जी में गया पाल पंडों के पास सैकड़ों साल पुरानी बही खाता है. पुराने भोजपत्र और ताम्रपत्र भी हैं. जैसे-जैसे लिखावट का चलन ताम्रपत्र व भोजपत्र से बदला, तो वहीं खातों का चलन कागज के साथ शुरू हुआ.
पिंडदानियों का सैकड़ों साल का बही खाता : अब कागजी रूप में गयापाल पंडों के पास पिंडदानियों का बही खाता है, जो पांच सौ साल तक पुराना है. हालांकि डिजिटल युग आया, किंतु कंप्यूटर के युग में भी बही खाता गयापाल पंडों ने संभालकर रखे हैं. इनका कहना है, कि गया तीर्थ की मर्यादा के रूप में एक बही खाता भी है.
गयापाल पंडा ने क्या कहा?: वहीं, इस संबंध में गयापाल पंडा गजाधर लाल कटरियार बताते हैं, कि बही खाता पुरानी प्रथा और प्रचलन एवं गया तीर्थ की मर्यादा है. हमारे तीर्थयात्री आते हैं, जिनके वंशावली खो जाते हैं, उनके सभी वंश के लोगों के नाम हमारे बही खाते में मिल जाएंगे. जिनके यहां तीर्थ यात्री के पूर्वज आए, तीर्थ यात्री उन्हीं के यहां पिंडदान करते हैं, ऐसी धार्मिक परंपरा है. इसे लेकर भी हम लोग बही खाता सुरक्षित रखते हैं.
"कब और किस समय तीर्थ यात्री के पूर्वज आए बही खाते में लिखा रहता है. पूर्वजों का दस्तखत जिस तीर्थ यात्री ने नहीं देखे, लेकिन हमारे यहां आकर उसे भी देख लेते हैं. तीर्थयात्री हमारे यहां पिंडदान श्राद्ध करने आते हैं, जब वह बही खाते में अपने पूर्वजों का नाम दस्तखत देखते हैं, तो उन्हें हर्ष होता है. उन्हें खुशी उत्पन्न होती है, कि 200 साल पहले हमारे पिता ऐसे होते थे और उनके दस्तखत इस तरह के हुआ करते थे."-गजाधर लाल कटरियार, गयापाल पंडा
पूर्वजों के नाम हैं दर्ज: गया जी धाम आने वाले तीर्थ यात्रियों का सैकड़ों साल का बही खाता है. गया पाल पंडों के पास यह अनोखा और आश्चर्य चकित कर देने वाला बही खाता मिल जाएगा. गया पाल पंडे इसे सावधानीपूर्वक बेहद संभाल कर रखते हैं. बताया जाता है, कि गयापाल पंडों के पास रहे बही खाते सैकड़ों सालों के मिल जाएंगे. वहीं, उससे भी पुराने खाते के रूप में भोजपत्र और ताम्रपत्र हैं. गयापाल पंडों के पास यह मिल जाएगा.
संबंधित गयापाल पडों से करना होगा संपर्क: विष्णु धाम मोक्ष नगरी के रूप में विश्व प्रसिद्ध है. यहां भगवान विष्णु ने गदाधर रूप में गयासुर नाम के राक्षस के ऊपर अपना दाहिना पैर रखा था. तब से यह मोक्ष स्थली के रूप में है. यहां पिंडदान करने से पितरों को मोक्ष की प्राप्ति हो जाती है. विश्व प्रसिद्ध गया धाम में सालों भर पिंडदानी आते हैं. वहीं, पितृ पक्ष मेले में 10 से 15 लाख के बीच पिंडदानियां का आना होता है. यदि कोई पिंडदानी गया जी में अपने संबंधित गयापाल पडों से संपर्क करता है, तो उन्हें अपने पूर्वजों के बही खाते यहां मिल जाते हैं.
नाम पता गांव जिला बताना जरूरी: यदि कोई व्यक्ति देश के किसी कोने से गया में पिंडदान करने आ रहा है और वह अपने गयापाल पंडे के बारे में जानकारी चाहता है और वहां उसे पहुंचना है, तो सबसे पहले उसे अपना नाम पता और जिले व राज्य से पता करना होगा, कि कौन गयापाल पंडा उनके पूर्वजों का पिंडदान कराते थे. तकरीबन हर जिले के गयापाल पंडों का क्षेत्र बंटा हुआ है.
बही खाते में पूरी वंशावली का पता: सैकड़ों साल साल पुराने अपने वंश के पिंडदानी के बारे में यदि किसी तीर्थयात्री को जानना है, तो अपने संबंधित गयापाल पंडा के यहां पहुंचना ही होगा. जिले और राज्य का नाम बताते ही संबंधित पंडा के बारे में उक्त तीर्थयात्री को काफी कुछ ज्ञात हो जाता है और फिर उसे संबंधित पंडे के घर पहुंच कर विस्तृत जानकारी लेते हैं. इस तरह तीर्थयात्री अपने संबंधित गयापाल पंडे के बारे में पता कर लेता है और वहां बही खाते में पूरी वंशावली का पता उसे मिल जाता है.
भावुक हो जाते हैं पिंडदानी:तीर्थ यात्री न सिर्फ यहां अपने गयापाल पंडे से पिंडदान श्राद्ध का कर्मकांड करवाते हैं, बल्कि वहां उनके पास रहे बही खातों में अपने पूर्वजों की विवरणी देखते हैं. अपने पूर्वजों के नाम देखकर वे खुशी से झूम उठते हैं. वह तब भावुक हो जाते हैं, जब यह अपने पूर्वजों का हस्ताक्षर देखते हैं, तब उनकी खुशियों का ठिकाना नहीं रह जाता.
पूर्वजों का दस्तखत देखने को मिलता है: गयापाल पंडों के पास अपने तीर्थ यात्री के लिए अलग-अलग दो से तीन बही खाते होते हैं. एक में संबंधित तीर्थ यात्री की वंशावली होती है, तो दूसरे में उनके लौटने के दौरान जो दस्तखत गयापाल पंडा करवाते हैं, वह रहता है. इस तरह सैकड़ों साल पुराने पिंडदानी, जो कि अब इस धरती पर नहीं है, लेकिन उनका दस्तखत आज भी गयापाल पंडों के बही खाते में मौजूद है.