बिहार

bihar

ETV Bharat / bharat

'EVM पर सवाल उठाना राहुल गांधी की कमजोरी', जीतन राम मांझी ने कांग्रेस पर किया पलटवार - JITAN RAM MANJHI - JITAN RAM MANJHI

JITAN RAM MANJHI COUNTERATTACK: केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने ईवीएम को लेकर राहुल गांधी के सवाल उठाने पर निशाना साधा है. मांझी ने कहा कि ईवीएम पर बार-बार सवाल उठाना राहुल की कमजोरी को दिखा रहा है, पढ़िये पूरी खबर

जीतन राम मांझी
जीतन राम मांझी (ETV BHARAT)

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Jun 16, 2024, 8:37 PM IST

जीतन राम मांझी (ETV BHARAT)

गयाःईवीएम को लेकर टेस्ला के मालिक एलन मस्क के शनिवार को किए गये ट्वीट के बाद कांग्रेस नेता राहुल गांधीने एक बार फिर ईवीएम पर सवाल उठाए. जब राहुल ने सवाल उठाए तो केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी भी मैदान में उतरे और राहुल गांधी पर निशाना साधा. मांझी ने कहा कि ईवीएम पर बार-बार सवाल उठाना राहुल गांधी की कमजोरी को दिखाता है.

'मनोरंजन के लिए उठाते हैं बार-बार सवाल': केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने कहा कि राहुल गांधी सिर्फ मनोरंजन के लिए बार-बार ईवीएम पर सवाल उठाते हैं. जब सुप्रीम कोर्ट के पैनल ने कह दिया है कि ईवीएम में कोई गड़बड़ी नहीं है तो वो सिर्फ अपने मनोरंजन के लिए कहते हैं.

"अगर ईवीएम में गड़बड़ी की बात होती तो आज उनको उतना सीट नहीं आती. कर्नाटक में इसके पहले उन्होंने जीत हासिल की थी, तो वो बात नहीं होती. दूसरे राज्यों में भी उनकी सरकार बनी तब भी ईवीएम से ही वोटिंग हुई थी, तो ईवीएम पर प्रश्न उठाकर वो सिर्फ अपनी कमजोरी को दिखला रहे हैं."जीतन राम मांझी, केंद्रीय मंत्री

'अगले इलेक्शन में नहीं रहेगा अता-पता':जीतन राम मांझी ने कहा कि आरक्षण और संविधान पर भ्रम फैलाकर ही वे लोग इतनी सीट लाने में सफल रहे हैं और अब ईवीएम को लेकर जनता में लगातार भ्रम फैलाने की कोशिश कर रहे हैं. अगला इलेक्शन में देखिएगा उनका अता-पता नहीं रहेगा.

राहुल का सवालःबता दें कि मुंबई नॉर्थ वेस्ट लोकसभा सीट के रिजल्ट का हवाला देते हुए राहुल गांधी ने शनिवार को किए गये एलन मस्क की पोस्ट सोशल मीडिया पर शेयर की और सवाल उठाया कि क्या वोटिंग के दौरान ईवीएम हैक की गयी थीं ? दरअसल इस सीट से शिवसेना शिंदे गुट के सांसद रवींद्र वायकर के साले पर आरोप लगा है उसने फोन के जरिए ईवीएम अनलॉक कर दिया था.इसको लेकर FIR भी हुई है. जिसके राहुल गांधी ईवीएम पर सवाल खड़े कर रहे हैं.

ये भी पढ़ेंःईवीएम विवाद पर राहुल गांधी बोले- 'EVM ब्लैक बॉक्स, उसकी जांच की किसी को इजाजत नहीं' - EVM controversy

ABOUT THE AUTHOR

...view details