गयाःईवीएम को लेकर टेस्ला के मालिक एलन मस्क के शनिवार को किए गये ट्वीट के बाद कांग्रेस नेता राहुल गांधीने एक बार फिर ईवीएम पर सवाल उठाए. जब राहुल ने सवाल उठाए तो केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी भी मैदान में उतरे और राहुल गांधी पर निशाना साधा. मांझी ने कहा कि ईवीएम पर बार-बार सवाल उठाना राहुल गांधी की कमजोरी को दिखाता है.
'मनोरंजन के लिए उठाते हैं बार-बार सवाल': केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने कहा कि राहुल गांधी सिर्फ मनोरंजन के लिए बार-बार ईवीएम पर सवाल उठाते हैं. जब सुप्रीम कोर्ट के पैनल ने कह दिया है कि ईवीएम में कोई गड़बड़ी नहीं है तो वो सिर्फ अपने मनोरंजन के लिए कहते हैं.
"अगर ईवीएम में गड़बड़ी की बात होती तो आज उनको उतना सीट नहीं आती. कर्नाटक में इसके पहले उन्होंने जीत हासिल की थी, तो वो बात नहीं होती. दूसरे राज्यों में भी उनकी सरकार बनी तब भी ईवीएम से ही वोटिंग हुई थी, तो ईवीएम पर प्रश्न उठाकर वो सिर्फ अपनी कमजोरी को दिखला रहे हैं."जीतन राम मांझी, केंद्रीय मंत्री