गढ़वा: सदर थाना क्षेत्र के कोयल नदी के किनारे से पिछले दिनों एक महिला की लाश बरामद की गई थी. मृत महिला की पहचान छत्तीसगढ़ के बलरामपुर जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र निवासी रानी गिरी के रूप में की गई थी. गढ़वा पुलिस की जांच में मामला हत्या का निकला. पुलिस ने शनिवार को हत्याकांड का खुलासा करते हुए हत्या में शामिल कुल चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.
भाई ने की थी बहन के शव की पहचान
दरअसल, 30 सितंबर को गढ़वा सदर थाने की पुलिस ने एक अज्ञात महिला के शव को कोयल नदी से बरामद किया था. फोटो के आधार पर मृतका के भाई ने एक माह बाद शव की शिनाख्त बहन रानी गिरी के रूप में की थी. जिसके बाद भाई बादल गिरी ने मृतका के पति, सास, ससुर और उसके एक रिश्तेदार के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज करायी थी.
एसपी के निर्देश पर हुई कार्रवाई
वहीं केस की गंभीरता को देखते हुए गढ़वा एसपी दीपक पांडेय ने एसडीपीओ नीरज कुमार के नेतृत्व में एक टीम गठित कर जांच के निर्देश दिए थे. जांच के क्रम में गढ़वा पुलिस ने छत्तीसगढ़ के बलरामपुर जिले से आरोपी सास, ससुर, रिश्तेदार एवं एक अन्य आरोपी को गिरफ्तार किया है.
पुलिस ने गिरफ्तार आरोपियों से जब कड़ाई से पूछताछ की पूरी साजिश का खुलासा हुआ. हत्याकांड में मृतका के पति, सास, ससुर,रिश्तेदार और एक अन्य आरोपी के शामिल रहने की बात पता चली. लेकिन पति ने पूर्व में ही छत्तीसगढ़ के बलरामपुर थाने में आत्महत्या कर ली है.
जानकारी के अनुसार जब छत्तीसगढ़ पुलिस महिला के पति को थाने लाई थी, तब मृतक महिला के पति ने थाने में ही सुसाइड कर लिया था. इसे लेकर चार अक्टूबर को छत्तीसगढ़ के बलरामपुर में खूब हंगामा हुआ था. थाने में तोड़फोड़ की घटना भी हुई थी.