भरूच: गुजरात के भरूच जिले में अंकलेश्वर जीआईडीसी में मंगलवार दोपहर एक फैक्ट्री में बॉयलर विस्फोट होने से चार मजदूरों की मौत हो गई. भरूच जिला प्रशासन ने पुष्टि की है कि विस्फोट डिटॉक्स इंडिया प्राइवेट लिमिटेड के परिसर में हुआ, जो औद्योगिक अपशिष्ट ट्रीटमेंट और निपटान का व्यवसाय करता है.
फैक्ट्री में विस्फोट के बाद अग्निशमन विभाग, औद्योगिक सुरक्षा एवं स्वास्थ्य विभाग और पुलिस की टीमें मौके पर पहुंचीं. उन्होंने घटना की प्राथमिक जांच शुरू कर दी है. भरूच के पुलिस अधीक्षक मयूर चावड़ा ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि विस्फोट में चार मजदूरों की मौत हो गई. किसी अन्य को कोई चोट नहीं आई है और न ही कोई आग लगी.
भीषण धमाके से उड़ गए चारों मजदूर
बताया गया है कि मंगलवार को अंकलेश्वर जीआईडीसी स्थित डिटॉक्स इंडिया कंपनी के फीड टैंक में रेलिंग पर वेल्डिंग का काम चल रहा था. इस दौरान बॉयलर में विस्फोट हो गया. भीषण धमाके से वहां काम कर रहे चारों मजदूर उड़ गए और उनकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई. एक मजदूर का शव कंपनी के परिसर से काफी बाहर पड़ा मिला.
भीषण विस्फोट से अफरा-तफरी मच गई और अन्य कर्मचारी भी संयंत्र से बाहर निकल आए. घटना की जानकारी मिलने पर जीआईडीसी पुलिस, औद्योगिक सुरक्षा एवं एम्बुलेंस सहित पुलिस की टीम मौके पर पहुंची.
मृतकों की पहचान सारंगपुर के योलेश राम, बिहार के मुकेश सिंह, यूपी के हरिनाथ यादव और अशोक रामहुकम के रूप में की गई है, वेल्डिंग का काम कर रहे थे.