ETV Bharat / state

सीएम आतिशी का बड़ा तोहफा,  25 EV चार्जिंग स्टेशन जनता को किये समर्पित

-दिल्ली को 25 नए लो कॉस्ट ईवी चार्जिंग स्टेशन की मिली सौगात -गाड़ियों से निकलने वाला धुआं प्रदूषण का सबसे बड़ा कारण

सीएम आतिशी ने पटपड़गंज में EV चार्जिंग स्टेशन का किया उद्घाटन
सीएम आतिशी ने पटपड़गंज में EV चार्जिंग स्टेशन का किया उद्घाटन (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : 7 hours ago

नई दिल्लीः दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी ने पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया के साथ पटपड़गंज विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत मयूर विहार में EV चार्जिंग स्टेशन का उद्घाटन किया. इस मौके पर स्थानीय आम आदमी पार्टी के नेता और कार्यकर्ता मौजूद थे. इस मौके पर आतिशी ने कहा कि दिल्ली को 25 नए Low Cost चार्जिंग स्टेशन मिले हैं, जहां लोग देश में सबसे सस्ती दरों पर अपने वाहन चार्ज कर सकेंगे. अब दिल्ली में 2500 चार्जिंग स्टेशन हो गए हैं. उन्होंने कहा कि दिल्ली देश का EV कैपिटल बन चुका है. उन्होंने बताया, "सरकार जल्द 150 इलेक्ट्रिक मोहल्ला बसों को सड़कों पर उतारने वाली है. दिल्ली सरकार ने अपने डिपो में इलेक्ट्रिक बसों के लिए शानदार चार्जिंग इंफ्रास्ट्रक्चर भी तैयार किया है ताकि बसें तुरंत सड़कों पर उतर सकें."

दिल्ली को बनाया जायगा EV मॉडल: सीएम आतिशी ने कहा की दिल्ली की शानदार EV पॉलिसी के कारण यहाँ देशभर की तुलना में सबसे ज़्यादा इलेक्ट्रिक वाहन रजिस्टर हो रहे है. दिल्ली में कितनी गाड़ियां रजिस्टर होती हैं. उनमें से 12% गाड़ियां इलेक्ट्रिक गाड़ियां होती हैं. उन्होंने कहा की दिल्ली सरकार अपने EV चार्जिंग इंफ्रास्ट्रक्चर को लगातार मजबूत कर रही है. और अब वो दिन दूर नहीं जब दिल्ली अपने EV मॉडल के लिए भी पूरे विश्व में जानी जाएगी.

सीएम आतिशी ने पटपड़गंज में EV चार्जिंग स्टेशन का किया उद्घाटन (ETV Bharat)

दिल्ली को 25 नए लो कॉस्ट ईवी चार्जिंग स्टेशन की मिली सौगात: दिल्ली में प्रदूषण कम करने और इलेक्ट्रिक वाहनों को बढ़ावा देने के उद्देश्य से दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के साथ सीएम आतिशी ने 25 नए लो कॉस्ट ईवी चार्जिंग स्टेशन का बुधवार को उद्घाटन किया. शहर में अब दिल्ली सरकार की कंपनी दिल्ली ट्रांसको लिमिटेड के 78 लोकेशन पर चार्जिंग स्टेशन स्थापित हो गए हैं. सीएम आतिशी ने कहा, "दिल्ली की सरकार अक्सर अपने शिक्षा पर किए कामों के लिए, स्वास्थ्य के क्षेत्र में मोहल्ला क्लिनिक पर किए कामों के लिए जानी जाती है. लेकिन, आज इन 25 नए लो कॉस्ट ईवी चार्जिंग स्टेशन, जिनका दिल्ली के अलग-अलग हिस्सों में उद्घाटन हो रहा है, इस बात का प्रमाण है कि दिल्ली सरकार राष्ट्रीय राजधानी की तरक्की के हर पहलू पर शानदार काम कर रही है. 2020 से दिल्ली की इलेक्ट्रिक व्हीकल पॉलिसी की शुरुआत हुई, दिल्ली को देश का ईवी कैपिटल बनाने की शुरुआत हुई. इसके तहत 2020 में दिल्ली देश के उन पहले राज्यों में था, जिसने अपनी इलेक्ट्रिक व्हीकल पॉलिसी की शुरुआत की."

जहां भाजपा की सरकार है वहां कुछ काम नहीं होता: आतिशी ने कहा कि प्रदूषण कम करने के लिए ईवी को बढ़ावा देना हो या दुनिया की दूसरी सबसे बड़ी इलेक्ट्रिक बस फ्लीट खड़ी करना हो, अरविंद केजरीवाल के मार्गदर्शन में दिल्ली ने पूरे देश को दिखा दिया है कि यदि सरकार में काम करने की इच्छाशक्ति हो तो हर समस्या का समाधान हो सकता है. सीएम ने विपक्ष पर हमला करते हुए कहा कि विपक्षी दिल्ली में चुनाव से पहले बहुत घोषणा करती है. लेकिन जहां उनकी सरकार है वहां कुछ नहीं करती.

ईवी मॉडल से ही प्रदूषण को कम किया जा सकता: मनीष सिसोदिया ने कहा "प्रदूषण का एक बड़ा कारण हमारी और आपकी गाड़ियों से निकलता धुआं है। हम जितनी चाहे उतनी बड़ी बातें कर लें, लेकिन जब तक हम गाड़ियां चलाएंगे और उनमें पेट्रोल-डीजल डालेंगे तब तक हवा में धुआं तो फैलेगा. उस धुएं को फैलने से कैसे रोका जाए, इसकी चिंता अरविंद केजरीवाल ने की और करीब चार साल पहले पूरी सरकार और हमारे थिंक टैंक को यह आदेश दिया कि हमें किसी भी तरह दिल्ली में इस धुएं को रोकना है. इसके लिए क्या करना है और कैसे करना है, इसकी योजना बनाओ."

सिसोदिया ने कहा, "हमने यह सपना देखा था कि धीरे-धीरे करके दिल्ली में जो नई गाड़ियां, स्कूटर और बाइक खरीदी जा रही हैं, उनमें से अब कितना प्रतिशत इलेक्ट्रिक वाहन खरीदा जाए, उस समय यह सपना देखा था कि 2025 तक दिल्ली में जो लोग नई गाड़ियां खरीद रहे हैं, उनमें से करीब 25 प्रतिशत इलेक्ट्रिक वाहन होने चाहिए. आज खरीदी जा रही नई गाड़ियों में 12 प्रतिशत इलेक्ट्रिक वाहन हैं. जब-जब आप इलेक्ट्रिक वाहन खरीद रहे हो, तब-तब आप यह सुनिश्चित कर रहे हो कि आप अपने बच्चों को साफ हवा देने के लिए कुछ खरीद रहे हो."

ये भी पढ़ें

नई दिल्लीः दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी ने पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया के साथ पटपड़गंज विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत मयूर विहार में EV चार्जिंग स्टेशन का उद्घाटन किया. इस मौके पर स्थानीय आम आदमी पार्टी के नेता और कार्यकर्ता मौजूद थे. इस मौके पर आतिशी ने कहा कि दिल्ली को 25 नए Low Cost चार्जिंग स्टेशन मिले हैं, जहां लोग देश में सबसे सस्ती दरों पर अपने वाहन चार्ज कर सकेंगे. अब दिल्ली में 2500 चार्जिंग स्टेशन हो गए हैं. उन्होंने कहा कि दिल्ली देश का EV कैपिटल बन चुका है. उन्होंने बताया, "सरकार जल्द 150 इलेक्ट्रिक मोहल्ला बसों को सड़कों पर उतारने वाली है. दिल्ली सरकार ने अपने डिपो में इलेक्ट्रिक बसों के लिए शानदार चार्जिंग इंफ्रास्ट्रक्चर भी तैयार किया है ताकि बसें तुरंत सड़कों पर उतर सकें."

दिल्ली को बनाया जायगा EV मॉडल: सीएम आतिशी ने कहा की दिल्ली की शानदार EV पॉलिसी के कारण यहाँ देशभर की तुलना में सबसे ज़्यादा इलेक्ट्रिक वाहन रजिस्टर हो रहे है. दिल्ली में कितनी गाड़ियां रजिस्टर होती हैं. उनमें से 12% गाड़ियां इलेक्ट्रिक गाड़ियां होती हैं. उन्होंने कहा की दिल्ली सरकार अपने EV चार्जिंग इंफ्रास्ट्रक्चर को लगातार मजबूत कर रही है. और अब वो दिन दूर नहीं जब दिल्ली अपने EV मॉडल के लिए भी पूरे विश्व में जानी जाएगी.

सीएम आतिशी ने पटपड़गंज में EV चार्जिंग स्टेशन का किया उद्घाटन (ETV Bharat)

दिल्ली को 25 नए लो कॉस्ट ईवी चार्जिंग स्टेशन की मिली सौगात: दिल्ली में प्रदूषण कम करने और इलेक्ट्रिक वाहनों को बढ़ावा देने के उद्देश्य से दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के साथ सीएम आतिशी ने 25 नए लो कॉस्ट ईवी चार्जिंग स्टेशन का बुधवार को उद्घाटन किया. शहर में अब दिल्ली सरकार की कंपनी दिल्ली ट्रांसको लिमिटेड के 78 लोकेशन पर चार्जिंग स्टेशन स्थापित हो गए हैं. सीएम आतिशी ने कहा, "दिल्ली की सरकार अक्सर अपने शिक्षा पर किए कामों के लिए, स्वास्थ्य के क्षेत्र में मोहल्ला क्लिनिक पर किए कामों के लिए जानी जाती है. लेकिन, आज इन 25 नए लो कॉस्ट ईवी चार्जिंग स्टेशन, जिनका दिल्ली के अलग-अलग हिस्सों में उद्घाटन हो रहा है, इस बात का प्रमाण है कि दिल्ली सरकार राष्ट्रीय राजधानी की तरक्की के हर पहलू पर शानदार काम कर रही है. 2020 से दिल्ली की इलेक्ट्रिक व्हीकल पॉलिसी की शुरुआत हुई, दिल्ली को देश का ईवी कैपिटल बनाने की शुरुआत हुई. इसके तहत 2020 में दिल्ली देश के उन पहले राज्यों में था, जिसने अपनी इलेक्ट्रिक व्हीकल पॉलिसी की शुरुआत की."

जहां भाजपा की सरकार है वहां कुछ काम नहीं होता: आतिशी ने कहा कि प्रदूषण कम करने के लिए ईवी को बढ़ावा देना हो या दुनिया की दूसरी सबसे बड़ी इलेक्ट्रिक बस फ्लीट खड़ी करना हो, अरविंद केजरीवाल के मार्गदर्शन में दिल्ली ने पूरे देश को दिखा दिया है कि यदि सरकार में काम करने की इच्छाशक्ति हो तो हर समस्या का समाधान हो सकता है. सीएम ने विपक्ष पर हमला करते हुए कहा कि विपक्षी दिल्ली में चुनाव से पहले बहुत घोषणा करती है. लेकिन जहां उनकी सरकार है वहां कुछ नहीं करती.

ईवी मॉडल से ही प्रदूषण को कम किया जा सकता: मनीष सिसोदिया ने कहा "प्रदूषण का एक बड़ा कारण हमारी और आपकी गाड़ियों से निकलता धुआं है। हम जितनी चाहे उतनी बड़ी बातें कर लें, लेकिन जब तक हम गाड़ियां चलाएंगे और उनमें पेट्रोल-डीजल डालेंगे तब तक हवा में धुआं तो फैलेगा. उस धुएं को फैलने से कैसे रोका जाए, इसकी चिंता अरविंद केजरीवाल ने की और करीब चार साल पहले पूरी सरकार और हमारे थिंक टैंक को यह आदेश दिया कि हमें किसी भी तरह दिल्ली में इस धुएं को रोकना है. इसके लिए क्या करना है और कैसे करना है, इसकी योजना बनाओ."

सिसोदिया ने कहा, "हमने यह सपना देखा था कि धीरे-धीरे करके दिल्ली में जो नई गाड़ियां, स्कूटर और बाइक खरीदी जा रही हैं, उनमें से अब कितना प्रतिशत इलेक्ट्रिक वाहन खरीदा जाए, उस समय यह सपना देखा था कि 2025 तक दिल्ली में जो लोग नई गाड़ियां खरीद रहे हैं, उनमें से करीब 25 प्रतिशत इलेक्ट्रिक वाहन होने चाहिए. आज खरीदी जा रही नई गाड़ियों में 12 प्रतिशत इलेक्ट्रिक वाहन हैं. जब-जब आप इलेक्ट्रिक वाहन खरीद रहे हो, तब-तब आप यह सुनिश्चित कर रहे हो कि आप अपने बच्चों को साफ हवा देने के लिए कुछ खरीद रहे हो."

ये भी पढ़ें

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.