राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / bharat

केराप गांव के तालाब में डूबने से चार बच्चों की मौत, SDRF टीम ने चारों का निकाला शव - Death by drowning

कुचामनसिटी के केराप गांव के तालाब में नहाने गए चार बालकों की डूबने से मौत हो गई. मौके पर पहुंची एसडीआरएफ की टीम ने चारों को तालाब से निकाल कर शवों को मोर्चरी में रखवाया है.

FOUR CHILDREN DROWNED IN A POND
केराप गांव में तालाब में डूबे चार बच्चे (PHOTO : ETV BHARAT)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Jul 29, 2024, 9:33 AM IST

Updated : Jul 29, 2024, 10:48 AM IST

तालाब में डूबे चार बच्चे (VIDEO : ETV BHARAT)

डीडवाना.जिले के केराप गांव में चार बच्चों की तालाब में डूबने से दर्दनाक मौत हो गई. चारों ही बच्चे कल रविवार की छुट्टी के दौरान तालाब के पास खेलने गए थे. इस दौरान वे नहाने के लिए तालाब में उतर गए, लेकिन तैरना नहीं जानते थे, ऐसे में चारों ही तालाब में डूब गए. एक साथ चार बच्चों की मौत के बाद गांव में शोक की लहर व्याप्त हो गई. वहीं सूचना पर पुलिस और प्रशासन की टीमें मौके पर पहुंची और सर्च ऑपरेशन चलाया. इस दौरान नागौर से एसडीआरएफ की टीम भी बुलाई गई, जिसने रात करीब एक बजे दो बच्चों के शवों को ढूंढ निकाला. इसके करीब दो घंटे बाद दो अन्य बच्चों के शव भी पानी से निकाल लिए गए हैं, जिन्हें देर रात को ही डीडवाना के राजकीय बांगड़ जिला अस्पताल लाया गया, जहां चिकत्सकों ने चारों बच्चों को मृत घोषित कर दिया.

इसे भी पढ़ें :बड़ा हादसा : खान के पास बने गड्ढे में डूबने से तीन बच्चों की मौत - 3 kids drowned in pit

एसडीएम विकास मोहन भाटी ने बताया कि केराप गांव में कल रविवार की छुट्टी होने की वजह से चारों बच्चे गांव के तालाब किनारे खेलने गए थे. चारों बच्चे जब शाम तक घर नहीं लौटे तो चारों के परिजनों की चिंता बढ़ गई और उन्होंने आसपास बच्चों की तलाश की. बाद में परिजनों को जानकारी मिली की बच्चे तालाब किनारे खेलने गए थे, तब परिजन और ग्रामीण रात को तालाब किनारे पहुंचे तो वहां चारों बच्चो के चप्पल तालाब के किनारे पड़े मिले, लेकिन बच्चे नजर नहीं आए. परिजनों ने घटना की जानकारी गांव के सरपंच सुशील कुमार रोलण को दी, जिस पर सरपंच ने जिला कलेक्टर बाल मुकुंद असावा को घटना की जानकारी दी.

जिला कलक्टर ने एसडीआरएफ की टीम के साथ तहसीलदार और एएसपी हिमांशु शर्मा को मौके पर भेजा. देर रात तालाब में एसडीआरएफ की टीम और गोताखोर ने सर्च ऑपरेशन चलाया तो चारों बच्चों के शव तालाब में गहरे दलदल में फंसे हुए मिले. चारों बच्चों की शिनाख्त केराप गांव के भूपेश लुहार, शिवराज लुहार, साहिल मिरासी और विशाल जाट के रूप में हुई है. परिजनों के आने के बाद मृत बच्चों के शवो का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सुपुर्द किया जाएगा.

Last Updated : Jul 29, 2024, 10:48 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details