देहरादून:उत्तराखंड के पूर्व डीजीपी यानी पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार को हरियाणा खेल विश्वविद्यालय का कुलपति नियुक्त किया गया है. अभी तक उन्होंने खाकी वर्दी पहनकर अपनी सेवाएं दीं. अब अशोक कुमार खेल के क्षेत्र में खिलाड़ियों को तराशने का काम करेंगे. वहीं, पूर्व आईपीएस अशोक कुमार ने हरियाणा खेल विश्वविद्यालय का कुलपति बनाने पर हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल का आभार जताया है.
बता दें कि अशोक कुमार साल 1989 बैच के आईपीएस अधिकारी हैं. उन्होंने करीब 34 सालों तक खाकी वर्दी पहनकर देश की सेवा की. बीती 30 नवंबर 2023 को अशोक कुमार उत्तराखंड डीजीपी के पद से रिटायर हुए. इससे पहले साल 2020 में आईपीएस अशोक कुमार ने बतौर उत्तराखंड डीजीपी की कमान संभाली थी. उस वक्त कोरोना महामारी का प्रकोप चल रहा था.
वहीं, बतौर डीजीपी अशोक कुमार ने उत्तराखंड में कानून व्यवस्था को लेकर कई अहम काम किए. साथ ही आम जनता की समस्याओं को दूर करने का प्रयास किया. उन्होंने पुलिस की छवि बेहतर बनाने में भी अहम भूमिका निभाई. यह वजह थी कि उनकी छवि बेहतर पुलिसिंग के जानी जाती रही. उनके कार्यकाल के दौरान हरिद्वार महाकुंभ, कांवड़ यात्रा और चारधाम यात्राएं चली. जिसमें पुलिस की कड़ी परीक्षा हुई, लेकिन उनके कमान में बेहतरीन पुलिसिंग देखने को मिली.