देहरादून (किरनकांत शर्मा): उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ इन दिनों उत्तराखंड में हैं. वो अपनी भतीजी की शादी में शामिल होने के लिए पैतृक गांव पंचूर आए हुए हैं. इसी क्रम में वो 8 फरवरी को शादी समारोह में शामिल होने के बाद यमकेश्वर ब्लॉक के थांगड़ प्राइमरी स्कूल की उस क्लासरूम में जाएंगे, जहां उन्होंने बचपन में शिक्षा ली. जिन स्कूलों में सीएम योगी आदित्यनाथ आने वाले हैं, उन स्कूलों को सजाया गया है. राजकीय कन्या पूर्व माध्यमिक विद्यालय कांडी को केसरिया रंग में सजाया गया है.
योगी आदित्यनाथ के स्वागत के लिए नौनिहाल तैयार कर रहे गीत: सभी चार स्कूल के बच्चों के लिए कल का दिन बेहद खास होने वाला है. खास बात यह है कि छोटे-छोटे बच्चे उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के स्वागत के लिए स्वागत गीत तैयार कर रहे हैं. वैसे तो योगी आदित्यनाथ यमकेश्वर के चार स्कूलों में जाने वाले हैं, लेकिन सबसे अधिक समय लगभग 1 घंटा वो अपने उस स्कूल में बिताएंगे, जहां पर उन्होंने शुरुआती दौर में पढ़ाई की है.
थांगड़ प्राइमरी स्कूल में सबसे ज्यादा समय बिताएंगे योगी: दरअसल इंडिया ग्लाइको की तरफ से सीएसआर फंड तहत इन स्कूलों में काम हुआ है और इसी काम के उद्घाटन और कुछ नया शुरू करने के लिए उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ वहां पर आ रहे हैं. सबसे ज्यादा अधिक समय वह थांगड़ प्राइमरी स्कूल में बिताएंगे. योगी आदित्यनाथ अपने स्कूल में लगभग 1 घंटा रहेंगे.
छात्रों से बातचीत करेंगे सीएम योगी: उत्तरप्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ अपने उस क्लास रूम में भी समय बिताने वाले हैं, जहां उन्होंने पढ़ाई लिखाई की है. इस दौरान वह स्कूल के छात्रों से मिलेंगे और कुछ छात्रों के परिवार के सदस्यों से भी उनकी मुलाकात करेंगे.
![CM YOGI NIECE WEDDING](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/07-02-2025/23496162_1.jpg)
ब्लॉक शिक्षा प्रमुख खुशहाल सिंह ने जताई खुशी: ब्लॉक शिक्षा प्रमुख खुशहाल सिंह ने बताया कि हमारे लिए भी यह गर्व की बात है कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अपने बचपन के उस स्कूल में आ रहे हैं.
ये भी पढ़ें-
![CM YOGI NIECE WEDDING](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/07-02-2025/23496162_2.png)