नई दिल्ली/देहरादून: दिल्ली विधानसभा चुनाव में बीजेपी जीत के रथ पर सवार होने जा रही है. वहां की एक-एक सीट के चुनाव परिणाम आने लगे हैं. दिल्ली की महत्वपूर्ण विधानसभा सीट पटपड़गंज से उत्तराखंड के रविंद्र सिंह नेगी उर्फ रवि नेगी ने जीत हासिल की है. रवि ने आम आदमी पार्टी के तगड़े उम्मीदवार अवध ओझा को पटखनी दी है. बीजेपी के रविंद्र नेगी ने आम आदमी पार्टी के अवध ओझा को 23 हजार 280 वोटों से हराया.
पटपड़गंज से जीते बीजेपी के रविंद्र सिंह नेगी: 2020 के चुनाव में मनीष सिसोदिया को कड़ी टक्कर देने वाले रविंद्र सिंह नेगी को बीजेपी ने इस बार भी पटपड़गंज सीट से चुनाव मैदान में उतारा था. रविंद्र ने पार्टी को निराश नहीं किया और ये सीट बीजेपी की झोली में डाल दी. दिलचस्प बात ये है कि रविंद्र सिंह नेगी ने पटपड़गंज से कोचिंग सेंटर चलाने वाले अवध ओझा को हराया है. कांग्रेस ने इस सीट से पूर्व विधायक और पार्टी के दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष अनिल चौधरी को टिकट दिया था. रविंद्र नेगी अभी विनोद नगर से पार्षद भी हैं.
#DelhiElectionResults | | Äs BJP is on its way to forming govt in Delhi, BJP candidate from Patparganj constituency Ravinder Singh Negi says, " this is pm modi's victory as his blessings were with all the candidates. this victory is because of the way the pm explained to the… pic.twitter.com/fOpCpZrFS6
— ANI (@ANI) February 8, 2025
रविंद्र सिंह नेगी ने पीएम मोदी की जीत बताया: पटपड़गंज विधानसभा सीट से जीत हासिल करने के बाद रविंद्र सिंह नेगी काफी खुश नजर आए. उन्होंने कहा कि, "यह प्रधानमंत्री मोदी की जीत है क्योंकि उनका आशीर्वाद सभी उम्मीदवारों के साथ था. यह जीत इसलिए है क्योंकि प्रधानमंत्री ने दिल्ली के लोगों को समझाया कि 'आपदा' को हटाना क्यों महत्वपूर्ण है. मैं पार्टी नेतृत्व को धन्यवाद देता हूं।"
रविंद्र नेगी के पीएम मोदी ने तीन बार छुए थे पैर: बीजेपी को पटपड़गंज सीट से जीत दिलाने वाले रविंद्र सिंह नेगी वही हैं जिनके पीएम मोदी ने 3 बार पैर छुए थे. दरअसल चुनावी सभा को संबोधित करने पहुंचे पीएम मोदी के पैर रविंद्र सिंह नेगी ने छुए थे. इस पर पीएम मोदी ने उन्हें रोककर 3 बार उनके पैर छू लिए थे. दरअसल रविंद्र सिंह नेगी उत्तराखंड के अल्मोड़ा जिले में स्थित जागेश्वर धाम के रहने वाले हैं. पीएम मोदी की जागेश्वर बाबा में अगाध श्रद्धा है. इसलिए उन्होंने रविंद्र सिंह नेगी के पैर छुए थे.
आप-दा जा रही है, डबल इंजन सरकार आ रही है...#DelhiElectionResults
— Pushkar Singh Dhami (@pushkardhami) February 8, 2025
पैर छूने से एक दिन पहले ही पीएम मोदी ने देवभूमि को बताया था दूसरा घर: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जब 28 जनवरी को 38वें राष्ट्रीय खेलों का उद्घाटन करने देहरादून आए थे तो अपने संबोधन में उन्होंने कहा था कि उत्तराखंड उनका दूसरा घर है और यहां आकर उन्हें बेहद शांति मिलती है. इसके अगले दिन वो दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए प्रचार कर रहे थे.
ये भी पढ़ें: जानिए PM मोदी ने बीजेपी प्रत्याशी रविंद्र नेगी के तीन बार क्यों छुए पैर? उत्तराखंड के इस मंदिर से है नाता