देहरादून, धीरज सजवाण : 38वें राष्ट्रीय खेलों में आज से महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कॉलेज रायपुर देहरादून में एथलेटिक्स ग्राउंड में एथलेटिक्स प्रतियोगिताओं के 45 के करीब इवेंट्स के शुरू हो गए हैं. इन 45 स्पर्धाओं में देशभर के 700 एथलीट भाग लेंगे. उत्तराखंड को पदक तालिका में उछाल पाने के लिए सबसे ज्यादा उम्मीद एथलेटिक्स से है. एथलेटिक्स में देश ही नहीं उत्तराखंड के भी सबसे ज्यादा 45 खिलाड़ी भाग लेने जा रहे हैं. इनमें से अंकिता ध्यानी और सूरज पंवार पेरिस ओलंपिक में शामिल हो चुके हैं. कई खिलाड़ी राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मुकाम हासिल कर चुके हैं. यही नहीं देहरादून देश के बड़े एथलीट दमखम दिखाते नजर आएंगे. एथलेटिक्स में पुरुष और महिला वर्ग की 22-22 प्रतियोगिताएं होनी हैं. इसके अलावा महिलाओं के लिए हैप्टाथॉन का भी आयोजन होगा. मेजबान उत्तराखंड इनमें से लगभग सभी में प्रतिनिधित्व करेगा.
एथलेटिक्स में उत्तराखंड के ये खिलाड़ी दिखाएंगे दम
खेल | पुरुष | महिला |
100 मीटर दौड़ | आदित्य राज | कनिष्का |
200 मीटर दौड़ | प्रखर शर्मा | कनिष्का |
400 मीटर दौड़ | साहिल मलिक | |
800 मीटर दौड़ | अनु कूमार | अनीषा |
1500 मीटर दौड़ | राम सिंह | अंजली |
5000 मीटर | राहुल पाल | अंकिता |
10 हजार मीटर | रजत पाल | सोनिया, अंकिता |
इसके अलावा स्टिपल चेज में अंकिता, ऊंची कूद प्रियांशु मंडल, पूजा रावत, लंबी कूद प्रणव चौधरी, भगवती ट्रिपल जंप में भूपेंद्र बिष्ट, गोला फेंक में अनिकेत, वराधि चक्का फेंक में सत्यम सिंह, हैमर थ्रो में शिव कुमार, रेखा सिंह भाला फेंक में विकास शर्मा, रेस वॉक में सूरज, सचिन, मानसी, पायल, शालिनी, हैप्टाथॉन में जसकिरण प्रतिभाग करेंगे.
रिले रेस में उत्तराखंड पुरुष खिलाड़ियों में आदित्य राज सिंह, आहिल अली, पंकज, अभिषेक सैनी, यश वर्मा, प्रखर शर्मा, साहिल मलिक, अनु कुमार, शनि यादव, प्रवेश प्रतिभाग करेंगे. महिला खिलाड़ियों की बात करें तो कनिष्का, संजीवनी, क्षिति कुमार, इशिका, जसकिरण, तनीषा भट्ट, भावना नेगी, अंजलि विरातिया, कोमल बिष्ट कनक रावत शामिल है.
उत्तराखंड के इन खिलाड़ियों पर निगाहें: पेरिस ओलंपिक में देश की टीम का हिस्सा रह चुकी अंकिता ध्यानी से पदक की सबसे ज्यादा उम्मीद है. अंकिता राष्ट्रीय खेलों की तीन हजार मीटर स्टीपल चेज, पांच हजार मीटर और तीन हजार मीटर रेस में हिस्सा लेंगी. पौड़ी के मेरुड़ा गांव की अंकिता अब तक कई राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में 16 गोल्ड, सात सिल्वर और कई ब्रांज मेडल जीत चुकी हैं.
सूरज से लगातार दूसरी बार गोल्ड की उम्मीद: उत्तराखंड के वॉक रेसर सूरज पंवार भी पेरिस ओलंपिक जा चुके हैं. देहरादून निवासी सूरज गोवा में हुए 37वें राष्ट्रीय खेलों में गोल्ड मेडल जीता था. उम्मीद है कि वो इस बार भी अपना प्रदर्शन दोहराएंगे. सूरज अंडर-16, 18, 20 और 23 के नेशनल रिकॉर्ड होल्डर रहे चुके हैं. सूरज पंवार 20 किलोमीटर वॉक रेस में उत्तराखंड का प्रतिनिधित्व करने जा रहे हैं.
गोल्डन गर्ल मानसी से उम्मीद: वॉक रेस में उत्तराखंड की मानसी नेगी पूरे देश का चेहरा हैं. गोपेश्वर की मानसी राष्ट्रीय खेलों में 20 किमी वॉक रेस में उत्तराखंड का प्रतिनिधित्व करेंगी. इससे पहले वो फेडरेशन कप जूनियर चैंपियनशिप,● ओपन अंडर-23 एथलेटिक्स चैंपियनशिप, नेशनल जूनियर एथलेटिक्स चैंपियनशिप, इंडियन ओपन रेस वॉकिंग चैंपियनशिप, ऑल इंडिया इंटर यूनिवर्सिटी एथलेटिक्स मीट आदि में गोल्ड मेडल जीत चुकी हैं.
ये भी पदक के दावेदार: उत्तरखंड के स्टार एथलीटों में अनू कुमार, अनिकेत काला, पायल, सोनिया, राम सिंह जैसे नाम भी हैं. अनू वर्ल्ड एथ्लेटिक्स में सिल्वर मेडल जीत चुके हैं. अनिकेत के नाम नेशनल के कई मेडल हैं. इसी प्रकार पायल गुजरात राष्ट्रीय खेलों में गोल्ड मेडलिस्ट हैं। सोनिया 10 हजार मीटर रेस में दो मेडल हैं, राम सिंह ऑल इंडिया यूनिवर्सिटी में मेडलिस्ट रह चुके हैं.