भावनगर: गुजरात के भावनगर रेलवे डिवीजन में रेलवे ट्रैक से शेर को बीटगार्ड के द्वारा गाय की तरह भगाने का वीडियो सोशल मीडिया में सामने आया है. वीडियो में भावनगर रेलवे डिवीजन के अंतर्गत दामनगर के पास लिलिया स्टेशन के गेट नजदीक रेलवे ट्रैक से एक आदमी शेर का भगाते हुए दिख रहा है. हालांकि, उस दौरान उसके हाथ में सिर्फ लाठी है. यह शख्स वन विभाग में बीटगार्ड कर्मचारी है.
इस घटना के संबंध में रेलवे पीआरओ शंभूजी ने ईटीवी भारत को टेलीफोन पर बातचीत में बताया कि दामनगर लिलिया स्टेशन के पास एलसी 31 के नजदीक करीब दोपहर 3:00 बजे एक शेर ट्रैक पार कर रहा था. फिर वन विभाग के कर्मचारी ने उसे हांककर ट्रैक से दूर भगाया. यह वीडियो 6 जनवरी का बताया जा रहा है.
देखें वीडियो (Social media) गेटमैन ने बताई आंखो देखी
वीडियो सामने आने के बाद गेट एलसी 31 के गेटमैन जसवंत ने ईटीवी भारत को फोन पर बताया कि मैं पिछले दो साल से रेलवे विभाग में काम कर रहा हूं. उसने कहा कि शेर की आवाज सुनाई दी, लेकिन वह कहीं नजर आया. हालांकि वन विभा के कर्मचारी इस बारे में आकर पूछते रहे. इसी बीच 6 जनवरी को दोपहर 3 बजे वन विभाग के एक कर्मचारी आया और उसने पूछा कि यहां पर शेर है. इस पर मैंने उसससे शेर को रेलवे ट्रैक से हटाने की लिए तो कर्मचारी ने शेर को ट्रैक से भगाया.
लिलिया रेलवे स्टेशन के पास रेलवे ट्रैक पार कर रहे थे, ट्रेन रोकी गई
भावनगर रेलवे डिवीजन के अंतर्गत दामनगर के लिलिया रेलवे स्टेशन गेट के पास रात में एक शेर के ट्रैक पार करने का वीडियो सामने आया है. इस संबंध में रेलवे पीआरओ शंभूजी ने टेलीफोन पर बातचीत में कहा कि पीपावाव बंदरगाह और लिलिया मोटा स्टेशन के बीच शेर ट्रैक पार करते रहते हैं. जहां मौके पर वन विभाग के कर्मचारी मौजूद थे, वहीं कर्मचारी ने लाल बत्ती दिखाकर आ रही ट्रेन को रोक दिया. हालांकि ट्रेन के ड्राइवर द्वारा ही इमरजेंसी ब्रेक लगाकर ट्रेन को रोक दिया गया. जहां शेरों के ट्रैक पार करने के बाद वन विभाग के कर्मियों ने ट्रेन को रवाना कर दिया था. इस घटना का भी एक वीडियो सामने आया है.
सौराष्ट्र में पड़ा हाड़ कंप देने वाली ठंड
दूसरी तरफ सौराष्ट्र में इस समय हाड़ कंपा देने वाली ठंड पड़ रही है. इस दौरान वन विभाग के कर्मचारी ग्रामीण इलाकों में शेरों की सुरक्षा के लिए तत्पर हैं. उधर, रेलवे सिस्टम भी सतर्कता बरत रहा है. सामने आए दोनों वीडियो में दिखाया गया है कि वन विभाग के कर्मचारियों ने शेरों को ट्रैक से हटाने का काम किया है. रेलवे पीआरओ ने बताया कि दोनों घटनाओं में वन विभाग के कर्मियों ने शेर को पटरी से हटा दिया.
ये भी पढ़ें- जंगली भैंसे ने शेर को दिन में दिखाए तारे, शेर ने भागकर बचाई अपनी जान, देखें वीडियो