आगरा :ताजनगरी में तेजी से ताजमहल की सुरक्षा में सेंध के फोटो वायरल हो रहे हैं. जिससे केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) और भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (एएसआई) की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठ रहे हैं. ताजमहल में मंगलवार को विदेशी पर्यटक अपने साथ बैनर ले गए. इतना ही नहीं, उन्होंने बैनर को ताजमहल में लहराया भी. मगर, सीआईएसएफ और एएसआई को इसकी भनक तक नहीं लगी. जब मंगलवार देर शाम सोशल मीडिया पर पर्यटक के बैनर लहराने के फोटोज वायरल हुए तो सीआईएसएफ और एएसआई में खलबली मच गई. अब मामले की जांच एएसआई अधिकारी कह रहे हैं.
बता दें कि, मंगलवार देर शाम ताजमहल में विदेशी पर्यटकों के बैनर लहराने के फोटोज सोशल मीडिया पर वायरल हुए. जिसमें विदेशी महिला व पुरुष पर्यटक हैं. जो ताजमहल के आगे बैनर हाथ में लेकर पोज दे रहे हैं. दो विदेशी पर्यटक वीडियो प्लेटफार्म पर खड़े हैं. उनके हाथ में बैनर है. जिसके साथ वे फोटो खिंचवा रहे हैं. इसके साथ ही विदेशी पर्यटकों के बैनर लहराने के फोटो दूसरे पर्यटकों ने भी खींच लिए. जिन्हें सोशल मीडिया पर वायरल किया गया है. ये फोटो मंगलवार देर शाम करीब पांच बजे के बताए जा रहे हैं.
फ्रेंच भाषा में लिखा ये मैसेज :सोशल मीडिया पर जो विदेशी महिला और पुरुष पर्यटक के फोटो वायरल हुए हैं. विदेशी पर्यटक जो बैनर लिए है, उस पर फ्रेंच भाषा में "हियर इट इज एन' लिखा है. जिस जगह पर ये फोटो खींचे गए हैं, ताजमहल में वो स्थान वीडियो प्लेटफार्म है. जहां पर एसआई कर्मचारियों के साथ ही सीआईएसएफ जवान भी तैनात रहते हैं. लेकिन, उनकी निगाह विदेशी पर्यटकों के बैनर के साथ पोज देने पर नहीं पड़ी. ताजमहल में पर्यटकों की ओर से बैनर लेकर जाने से सुरक्षा पर भी सवाल उठ रहे हैं.
सीआईएसएफ से मांगी रिपोर्ट :एएसआई के अधीक्षण पुरातत्वविद् डॉ. राजकुमार पटेल ने बताया कि, विदेशी पर्यटकों के ताजमहल में बैनर लहराए की जानकारी मिली है. जिस पर सीआईएसएफ से इस बारे में रिपोर्ट मांगी है.