वाराणसी: काशी को ऐसे ही अल्हड़ और मदमस्त शहर नहीं कहा जाता है. यहां के निवासी अपने अल्हड़ मिजाज से इस शहर को ऐसा बनाते हैं. यहां लोग अपने धुन में जीते हैं और जो मर्जी हो जाए तो उसी पर टिके रहते हैं. बनारस का कुछ ऐसा ही मिजाज आज नजर आया. सोनिया घराने के प्रसिद्ध सरोद वादक ने सुपर पावर कहे जाने वाले अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के शपथग्रहण समारोह के निमंत्रण को ठुकरा दिया है. इन्होंने समारोह में भाग लेने से मना कर दिया है.
बता दें कि,वाराणसी के सरोद वादक और सोनिया घराना (तानेन परिवार) के प्रतिष्ठित कलाकार पंडित अमित भट्टाचार्य के पास अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के शपथ ग्रहण समारोह में भाग लेने का निमंत्रण आया है ,जिसे उन्होंने ठुकरा दिया है. उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अनुपस्थिति को अपने निर्णय का कारण बताया. पंडित अमित भट्टाचार्य ने बताया कि, मेरे पास निमंत्रण आया है, लेकिन हमारे प्रधानमंत्री के जाने की बात नहीं है. मुझे न्यूज से पता चला है कि उनके पास निमंत्रण नहीं आया है. वो नहीं जा रहे हैं. वो हमारे पीएम हैं, हमारे संसदीय क्षेत्र से हैं. इसलिए मेरी जिम्मेदारी और भी ज्यादा बढ़ जाती है.
इसे भी पढ़ें - रामपुर में पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री बोले- हमारी कोशिश है कि भारत हिंदू राष्ट्र बने - RAMPUR NEWS
ड्रोनाल्ड ट्रंप को दीं शुभकामनाएं : पंडित अमित भट्टाचार्य ने बताया कि आज तक कभी मैं अमेरिका गया नहीं हूं और मैं अब विदेश जाना भी नहीं चाहता हूं.जो शांति यहां बनारस में है, वो और कही नहीं है. मुझे कही से कुछ मांगने की जरुरत नहीं है, सब प्रभु कृपा से मिलती है. मेरी तरफ से ड्रोनाल्ड ट्रंप को शुभकामना है. वहा भी सब कुशल मंगल शांति से रहे, उनका कार्यकाल बहुत अच्छा हो और भारत के साथ सम्बन्ध मजबूत हों. पीएम मोदी के साथ सम्बन्ध और अच्छा हो.