ETV Bharat / bharat

पंडित अमित भट्टाचार्य ने ठुकराया ड्रोनाल्ड ट्रंप का निमंत्रण, PM मोदी को बताया सर्वोपरि - PANDIT AMIT BHATTACHARYA

बोले- पीएम को नहीं बुलाया गया, इसलिए नहीं जाना चाहता अमेरिका

ETV Bharat
पंडित अमित भट्टाचार्य (pic credit; ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Jan 19, 2025, 8:10 PM IST

वाराणसी: काशी को ऐसे ही अल्हड़ और मदमस्त शहर नहीं कहा जाता है. यहां के निवासी अपने अल्हड़ मिजाज से इस शहर को ऐसा बनाते हैं. यहां लोग अपने धुन में जीते हैं और जो मर्जी हो जाए तो उसी पर टिके रहते हैं. बनारस का कुछ ऐसा ही मिजाज आज नजर आया. सोनिया घराने के प्रसिद्ध सरोद वादक ने सुपर पावर कहे जाने वाले अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के शपथग्रहण समारोह के निमंत्रण को ठुकरा दिया है. इन्होंने समारोह में भाग लेने से मना कर दिया है.

बता दें कि,वाराणसी के सरोद वादक और सोनिया घराना (तानेन परिवार) के प्रतिष्ठित कलाकार पंडित अमित भट्टाचार्य के पास अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के शपथ ग्रहण समारोह में भाग लेने का निमंत्रण आया है ,जिसे उन्होंने ठुकरा दिया है. उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अनुपस्थिति को अपने निर्णय का कारण बताया. पंडित अमित भट्टाचार्य ने बताया कि, मेरे पास निमंत्रण आया है, लेकिन हमारे प्रधानमंत्री के जाने की बात नहीं है. मुझे न्यूज से पता चला है कि उनके पास निमंत्रण नहीं आया है. वो नहीं जा रहे हैं. वो हमारे पीएम हैं, हमारे संसदीय क्षेत्र से हैं. इसलिए मेरी जिम्मेदारी और भी ज्यादा बढ़ जाती है.

इसे भी पढ़ें - रामपुर में पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री बोले- हमारी कोशिश है कि भारत हिंदू राष्ट्र बने - RAMPUR NEWS

ड्रोनाल्ड ट्रंप को दीं शुभकामनाएं : पंडित अमित भट्टाचार्य ने बताया कि आज तक कभी मैं अमेरिका गया नहीं हूं और मैं अब विदेश जाना भी नहीं चाहता हूं.जो शांति यहां बनारस में है, वो और कही नहीं है. मुझे कही से कुछ मांगने की जरुरत नहीं है, सब प्रभु कृपा से मिलती है. मेरी तरफ से ड्रोनाल्ड ट्रंप को शुभकामना है. वहा भी सब कुशल मंगल शांति से रहे, उनका कार्यकाल बहुत अच्छा हो और भारत के साथ सम्बन्ध मजबूत हों. पीएम मोदी के साथ सम्बन्ध और अच्छा हो.
7 जनवरी को आय था निमंत्रण : सरोद वादक पंडित अमित भट्टाचार्य उस्ताद अलाउद्दीन खान के शिष्य, पंडित ज्योतिन भट्टाचार्य के बेटे हैं. पंडित भट्टाचार्य को 20 जनवरी को वाशिंगटन में आयोजित शपथ ग्रहण समारोह में भाग लेने के लिए 7 जनवरी को आमंत्रण पत्र भेजा गया था. यह आमंत्रण पत्र शपथ ग्रहण समिति के अध्यक्ष डॉ. जे मार्क बर्नस की ओर से भेजा गया था. बड़ी बात यह है कि देश में इकलौते ऐसे कलाकार हैं, जिन्हें वहां जाने के लिए निमंत्रण दिया गया है.
ETV Bharat
डोनाल्ड ट्रम्प के शपथग्रहण समारोह का निमंत्रण (pic credit; ETV Bharat)
यह भी पढ़ें - सीएम योगी का ऐलान, यूपी की नई खेल राजधानी बनेगा बाराबंकी, इंडस्ट्रियल कॉरीडोर होगा डेवलप - CM Yogi Visit Barabanki - CM YOGI VISIT BARABANKI

वाराणसी: काशी को ऐसे ही अल्हड़ और मदमस्त शहर नहीं कहा जाता है. यहां के निवासी अपने अल्हड़ मिजाज से इस शहर को ऐसा बनाते हैं. यहां लोग अपने धुन में जीते हैं और जो मर्जी हो जाए तो उसी पर टिके रहते हैं. बनारस का कुछ ऐसा ही मिजाज आज नजर आया. सोनिया घराने के प्रसिद्ध सरोद वादक ने सुपर पावर कहे जाने वाले अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के शपथग्रहण समारोह के निमंत्रण को ठुकरा दिया है. इन्होंने समारोह में भाग लेने से मना कर दिया है.

बता दें कि,वाराणसी के सरोद वादक और सोनिया घराना (तानेन परिवार) के प्रतिष्ठित कलाकार पंडित अमित भट्टाचार्य के पास अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के शपथ ग्रहण समारोह में भाग लेने का निमंत्रण आया है ,जिसे उन्होंने ठुकरा दिया है. उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अनुपस्थिति को अपने निर्णय का कारण बताया. पंडित अमित भट्टाचार्य ने बताया कि, मेरे पास निमंत्रण आया है, लेकिन हमारे प्रधानमंत्री के जाने की बात नहीं है. मुझे न्यूज से पता चला है कि उनके पास निमंत्रण नहीं आया है. वो नहीं जा रहे हैं. वो हमारे पीएम हैं, हमारे संसदीय क्षेत्र से हैं. इसलिए मेरी जिम्मेदारी और भी ज्यादा बढ़ जाती है.

इसे भी पढ़ें - रामपुर में पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री बोले- हमारी कोशिश है कि भारत हिंदू राष्ट्र बने - RAMPUR NEWS

ड्रोनाल्ड ट्रंप को दीं शुभकामनाएं : पंडित अमित भट्टाचार्य ने बताया कि आज तक कभी मैं अमेरिका गया नहीं हूं और मैं अब विदेश जाना भी नहीं चाहता हूं.जो शांति यहां बनारस में है, वो और कही नहीं है. मुझे कही से कुछ मांगने की जरुरत नहीं है, सब प्रभु कृपा से मिलती है. मेरी तरफ से ड्रोनाल्ड ट्रंप को शुभकामना है. वहा भी सब कुशल मंगल शांति से रहे, उनका कार्यकाल बहुत अच्छा हो और भारत के साथ सम्बन्ध मजबूत हों. पीएम मोदी के साथ सम्बन्ध और अच्छा हो.
7 जनवरी को आय था निमंत्रण : सरोद वादक पंडित अमित भट्टाचार्य उस्ताद अलाउद्दीन खान के शिष्य, पंडित ज्योतिन भट्टाचार्य के बेटे हैं. पंडित भट्टाचार्य को 20 जनवरी को वाशिंगटन में आयोजित शपथ ग्रहण समारोह में भाग लेने के लिए 7 जनवरी को आमंत्रण पत्र भेजा गया था. यह आमंत्रण पत्र शपथ ग्रहण समिति के अध्यक्ष डॉ. जे मार्क बर्नस की ओर से भेजा गया था. बड़ी बात यह है कि देश में इकलौते ऐसे कलाकार हैं, जिन्हें वहां जाने के लिए निमंत्रण दिया गया है.
ETV Bharat
डोनाल्ड ट्रम्प के शपथग्रहण समारोह का निमंत्रण (pic credit; ETV Bharat)
यह भी पढ़ें - सीएम योगी का ऐलान, यूपी की नई खेल राजधानी बनेगा बाराबंकी, इंडस्ट्रियल कॉरीडोर होगा डेवलप - CM Yogi Visit Barabanki - CM YOGI VISIT BARABANKI
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.