बिहार

bihar

ETV Bharat / bharat

बाढ़ ने जीना किया मुहाल, ऊपर से चक्रवात की एंट्री से सहमे लोग, बारिश हुई तो भगवान बचाए - BIHAR FLOOD

Flood Havoc In Bihar: बिहार और बाढ़ की कहानी नई नहीं है. हर साल बाढ़ की विभीषिका झेलने वाले प्रदेश में एक बार फिर से बुरे हालात हैं. कई जिलों में भयावह स्थिति बनी हुई है. नदियां उफान पर हैं. लोग अपना घर बार छोड़ राहत शिविरों में रहने को मजबूर हैं. बाढ़ का असर ट्रेनों के परिचालन पर भी पड़ रहा है.

BIHAR FLOOD
बिहार में बाढ़ का कहर (ETV Bharat)

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Sep 23, 2024, 5:46 PM IST

Updated : Sep 23, 2024, 5:52 PM IST

पटना:गंगा के जलस्तरमें अचानक हुई बढ़ोतरी से गंगा के आसपास के किनारों पर रहने वाले लोगों की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही है. गंगा के जलस्तर में वृद्धि के कारण राजधानी पटना के निचले इलाकों और दियारा के इलाकों में बाढ़ आ गई है. पटना से सटे गंगा के दियारा इलाकों के दर्जनों गांव के लोग बाढ़ से प्रभावित हैं.

बाढ़ से त्रस्त हैं लोग:पिछले दो दिनों से गंगा के जलस्तर में कमी देखने को मिल रही है. पिछले 24 घंटे में गंगा के जलस्तर में करीब 12 से 13 इंच पानी की कमी हुई है, लेकिन अभी भी गंगा के जलस्तर राजधानी पटना में खतरे के निशान से ऊपर बह रही है. राजधानी पटना के दीघा घाट और गांधी घाट में आज गंगा का जलस्तर खतरे के निशान से 102 सेंटीमीटर ऊपर बह रहा है.

बिहार में बाढ़ से त्राहिमाम (ETV Bharat)

कौन-कौन जिले हैं प्रभावित: गंगा नदी के जलस्तर में बढ़ोतरी से बिहार के 11 जिले के 260 पंचायत बाढ़ से प्रभावित हो गए हैं. बक्सर, आरा, पटना, सारण, वैशाली, बेगूसराय, समस्तीपुर, मुंगेर, भागलपुर, खगड़िया, बाढ़ एवं मोकामा का इलाका बाढ़ की चपेट में है. गंगा से सटे हुए निचले इलाकों में बाढ़ के पानी चले जाने से लोगों की परेशानी बढ़ गई है.

छपरा में बिगड़े हालात:बाढ़ के कारण छपरा में विकट स्थिति बन गई है. लगभग छह से साल साल के बाद शहर के रिहायशी इलाकों में बाढ़ का पानी तेजी से फैल रहा है. निचले इलाकों में बाढ़ से हालात खराब हो गए हैं. घर फसल सब पानी में डूब चुका है. उत्तर प्रदेश के बलिया और बिहार के छपरा जिले का जय प्रभा सेतु का सड़क संपर्क पूरी तरह से कट गया है.

उफान पर गंगा (ETV Bharat)

भागलपुर में दाने-दाने को मोहताज लोग: बाढ़ के कारण भागलपुरमें स्थिति बद से बदतर होती जा रही है. कई इलाकों में बाढ़ का पानी घुस गया है. लोग दाने दाने को मोहताज हो गए हैं. जिले के सुल्तानगंज, अकबरनगर, नाथनगर, यूनिवर्सिटी कैंपस, आदमपुर मोहल्ला, मायागंज अस्पताल, घोघा, कहलगांव, पीरपैंती और नवगछिया में काफी तेजी से पानी फैल रहा है. तिलकामांझी यूनिवर्सिटी के गर्ल्स हॉस्टल में भी बाढ़ का पानी घुस गया. 110 छात्राओं को ट्रैक्टर से रेस्क्यू किया गया.

मुंगेर में हजारों लोग प्रभावित:मुंगेर में भी हालात खराब हैं. गंगा नदी अधिकांश स्थानों में खतरे के निशान से ऊपर बह रही है.इसके कारण अबत मुंगेर में 20-25 हजार लोग प्रभावित हुए हैं.

पटना हुआ बेहाल:पटनामें गंगा खतरे के निशान से ऊपर बह रही है. शुक्रवार सुबह पटना के मनेर में गंगा का जलस्तर 53.29 मीटर पर पहुंच गया था. वहीं पटना के दीघा घाट में डेंजर लेवल 50.45 मीटर है जबकि गंगा का जलस्तर 51.5 मीटर पहुंच गया था. बाढ़ अनुमंडलीय प्रखंड के बरहपुर, कन्हायपुर, हाथीदह, मरांची, कसहा दियारा समेत कई गांवों में गंगा का पानी गांव में घुस गया है. बाढ़ और गंगा के बढ़ते जलस्तर के कारण पटना जिले के 76 स्कूलों को 26 सितंबर तक बंद करने का आदेश डीएम ने जारी किया है.

पटना में मेडिलक कैंप (ETV Bharat)

ट्रेनों पर भी असर:बिहार में बाढ़ का सीधा असररेल पर देखने को मिल रहा है. रतनपुर-बरियारपुर और जमालपुर-भागलपुर खंड पर गंगा का पानी चढ़ गया है. ऐसे में खतरे को देखते हुए सभी ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है. कुछ ट्रेनों के रूट परिवर्तित किये गये हैं और जमालपुर-भागलपुर रूट को बंद कर दिया गया है.

सड़कों पर रहने को मजबूर लोग: राजधानी पटना से सटे इलाकों में गंगा के पानी में बढ़ोतरी से जनजीवन प्रभावित हो रहा है. राजधानी पटना के दानापुर, दीघा, बांध टोला और आसपास के अलावे दियारा के एक दर्जन से ज्यादा पंचायत में बाढ़ से जनजीवन प्रभावित हुआ है. मनेर, दानापुर, दीघा घाट, नकटा दियारा से लेकर पटना सिटी के इलाकों के लोग बुरी तरीके से बाढ़ से प्रभावित हुए हैं. गंगा से सटे इलाकों के लोगों के घरों में बाढ़ का पानी घुस गया है. यही कारण है कि यह लोग अपने घर बार को छोड़कर सड़कों पर रहने को मजबूर हो गए हैं.

सरकार उठा रही ठोस कदम: गंगा से सटे दियारा के इलाके बाढ़ से बुरी तरह प्रभावित हुए हैं. नकटा दियारा पंचायत के 9 से 10 हजार लोग अपना गांव छोड़ने पर मजबूर हैं. यह लोग सरकार द्वारा चलाए जा रहे और अस्थाई कैंप में रहने को मजबूर हैं. जिला प्रशासन द्वारा कई जगहों पर राहत शिविर लगाया गया है. 2000 लोगों के लिए खाने-पीने की पूरी व्यवस्था जिला प्रशासन द्वारा की गई है. इसके अलावे लगभग 15 पशुओं के रहने के लिए भी कैम्प लगाया गया है , ताकि जानवरों को भी किसी तरह का दिक्कत न हो.

क्या क्या उपलब्ध है राहत शिविर में?:बाढ़ प्रभावित लोगों को किसी तरीके से कोई परेशानी ना हो उसको लेकर जिला प्रशासन के द्वारा अस्थाई रिलीफ कैंप, कम्युनिटी किचन, पशुओं के रहने के लिए कैंप की व्यवस्था, लोगों के स्वास्थ्य के लिए हेल्थ कैंप और पशुओं के लिए वेटरनरी कैंप की व्यवस्था की गई है. पटना के जिलाधिकारी द्वारा दिए गए आंकड़े के अनुसार प्रतिदिन 12 कम्युनिटी किचन में लगभग 9800 आदमियों के खाने की व्यवस्था प्रशासन के द्वारा की जा रही है. 4656 पॉलीथिन शीट बाढ़ प्रभावित लोगों के बीच वितरण किया गया है. 3500 पैकेट सूखा राशन का भी वितरण बाढ़ प्रभावित लोगों के बीच किया गया है. 3038 पशुओं को पशु आश्रय स्थल में रखा गया है एवं सरकार के द्वारा उनका चारा उपलब्ध करवाया जा रहा है.

पानी में डूबी फसल (ETV Bharat)

खाने और रहने की व्यवस्था: गंगा के निचले इलाकों में पानी आ जाने से लोगों की परेशानी बढ़ गई है. पटना के नकटा दियारा के रहने वाले राजन यादव का कहना है कि दियारा पंचायत के रहने वाले लगभग 9 से10 हजार लोगों की परेशानी बढ़ गई है. जगह-जगह जिला प्रशासन के द्वारा कैंप लगवाया गया है, जहां रहने एवं खाने-पीने की व्यवस्था कर दी गई है.

"खाने की क्वालिटी अच्छी है. लोगों को जितनी परेशानी है उस हिसाब से पूरी व्यवस्था नहीं की गयी है."-राजन यादव, बाढ़ पीड़ित

"हमारे गांव में पानी आ गया है. घर बार छोड़ के पूरे परिवार के साथ सड़क पर रहने को मजबूर हैं. जिला प्रशासन के द्वारा खाने-पीने की व्यवस्था की गई है. पानी का जलस्तर कुछ काम हुआ है."- घुलटन राय, बाढ़ पीड़ित

पशुओं को चारा की समस्या (ETV Bharat)

पशुओं के सामने चारा की समस्या: गंगा में आई बाढ़ का सबसे बुरा प्रभाव जानवरों पर देखने को मिल रहा है. जानवरों के लिए चारा उपलब्ध होना एक बड़ी समस्या बन गई है. वैसे जिला प्रशासन के द्वारा जानवरों के लिए भी कैंप लगवाए गए हैं, जहां पर बाढ़ प्रभावित लोगों के पशुओं को रखा गया है. राहत शिविर में रहने वाले उदय यादव का कहना है कि उनके गांव में बाढ़ का विकराल रूप के कारण घर द्वार छोड़ के पूरे परिवार के साथ राहत शिविर में आने को मजबूर हो गए हैं.

"कई दिनों से अपने घर नहीं जा पा रहे हैं. प्रशासन के द्वारा खाने-पीने की व्यवस्था कर दी गई है, लेकिन सबसे ज्यादा परेशानी जानवरों को लेकर है. सरकार की तरफ से जानवरों के चारा को लेकर भी व्यवस्था की गई है, लेकिन जैसे ही चारा शिविर तक पहुंचता है चारा को लेकर झगड़ा शुरू हो जाता है. यही कारण है कि जानवरों के चारा के लिए अलग से भी व्यवस्था करनी पड़ रही है."- उदय यादव,बाढ़ पीड़ित

राहत सहायता राशि की मांग:बाढ़ प्रभावित, सरकार से अब विशेष सहायता राशि की मांग कर रहे हैं. बाढ़ प्रभावित राजन यादव का कहना है कि जब-जब बाढ़ की स्थिति बनती है तो सरकार के द्वारा मुआवजे का ऐलान किया जाता है. जिन लोगों का घर क्षतिग्रस्त हुआ है या अन्य तरीके की कोई परेशानी होती है उसके लिए सरकार सहायता राशि उपलब्ध करवाती है. इस बार बाढ़ से बहुत ज्यादा दियारा के इलाके में क्षति हुई है. सरकार को नुकसान का आकलन कर मुआवजा राशि का ऐलान करना चाहिए ताकि लोगों को कुछ सहायता मिल सके.

बचाव कार्य तेज करने का आदेश:बिहार के बाढ़ प्रभावित इलाकों का मुख्यमंत्री नीतीश कुमार एरियल सर्वे कर चुके हैं. मुख्यमंत्री के द्वारा आपदा प्रबंधन विभाग और बाढ़ प्रभावित जिले के जिलाधिकारी को आदेश दिया गया है कि लोगों की समस्या को देखते हुए तत्काल रिलीफ कैंप में रह रहे लोगों को किसी तरीके की परेशानी ना हो. लोगों के खाने-पीने की व्यवस्था प्रशासन के तरफ से किया जाए रहने के लिए सेड बनाया जाय एवं पॉलीथिन शी का वितरण किया जाए. जानवरों के लिए ऊंचे जगह पर रखने की व्यवस्था उपलब्ध कराई जाए एवं पशुओं के लिए चारा की व्यवस्था करने का भी निर्देश दिया गया.

शुक्रवार को नीतीश कुमार ने किया बाढ़ ग्रस्त इलाकों का दौरा (ETV Bharat)

बारिश के आसार से डरे लोग: वहीं बिहार में बारिशकी संभावना बनी हुई है. मौसम विभाग के अनुसार बंगाल की खाड़ी में लो प्रेशर बन रहा है, जिससे चक्रवात की स्थिति बन गई है. पहले से ही बिहार में लोग बाढ़ से परेशान हैं. ऐसे में अगर तूफानी बारिश होती है तो लोगों की आफत बढ़ जाएगी.

ये भी पढ़ें

बाढ़ के पटना का हाल-बेहाल, DM ने स्कूल बंद रखने का दिया आदेश - patna flood

बिहार में बाढ़ का तांडव, बेगूसराय में नाव पर जिंदगी, देखें डराने वाली तस्वीरें - Flood In Begusarai

27 फीसदी कम बारिश के बावजूद गंगा समेत कई नदियां उफान पर, 12 जिलों के 9.78 लाख लोग बाढ़ से प्रभावित - Bihar Flood

Last Updated : Sep 23, 2024, 5:52 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details