अनूपगढ़.जिले से लगे भारत-पाकिस्तान सीमा क्षेत्र से सोमवार को पांच किलो हेरोइन बरामद हुई. हेरोइन एक खेत से बरामद की गई. वहीं, इसकी सूचना के बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गई. अंतरराष्ट्रीय बाजार में इस हेरोइन की कीमत करीब 25 करोड़ रुपए आंकी गई है. भारी मात्रा में हेरोइन मिलने के बाद इलाके में सर्च अभियान चलाया गया. मौके पर अनूपगढ़ एसपी राजेंद्र सिंह और एसपी राय सिंह बेनीवाल सहित बीएसएफ के आलाधिकारी मौजूद रहे.
अनूपगढ़ एसपी राजेंद्र सिंह ने बताया कि भारत-पाकिस्तान सीमा क्षेत्र के समेजा थाना इलाके के गांव 41 पीएस के एक खेत में 5 किलो हेरोइन मिली है. उन्होंने बताया कि किसान की सूचना पर पुलिस और बीएसएफ के अधिकारी मौके पर पहुंचे. उन्होंने बताया कि खेत में 6 पैकेट के अंदर 5 किलो हेरोइन बरामद हुई है. संभवत: ये हेरोइन पाकिस्तानी तस्करों ने ड्रोन के जरिए फेंकी है. उन्होंने कहा कि हेरोइन मिलने की घटना के बाद इलाके में सर्च अभियान चलाया गया, ताकि पता लगाया जा सके कि कहीं पाकिस्तानी तस्करों ने और भी पैकेट तो नहीं फेंके हैं. बता दें कि पाकिस्तानी तस्कर ड्रोन के माध्यम से भारतीय सीमा में मादक पदार्थों की तस्करी की कोशिश करते रहते हैं और भारतीय तस्कर इसकी डिलीवरी लेने के लिए यहां पहुंचते हैं.