निर्मला सीतारमण की प्रेस कॉन्फ्रेंस (ETV Bharat) पटना: केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण चुनाव प्रचार के सिलसिले में बिहार दौरे पर आई थीं. निर्मला सीतारमण ने केंद्र की उपलब्धियां को मीडिया के सामने रखा तो जंगल राज के मसले पर भी राष्ट्रीय जनता दल और कांग्रेस को घेरा. राजधानी पटना के मीडिया सेंटर में देश की वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने मीडिया को संबोधित करते हुए कहा कि जंगल राज ने बिहार को पीछे धकेलना का काम किया. अगर बिहार में जंगलराज नहीं आया होता तो बिहार भी आज विकसित राज्यों की सूची में शामिल होता.
''बिहार को जंगल राज से बिहार निकालने के लिए मेहनत करना पड़ा. 1991 से पहले बिहार की प्रति व्यक्ति आय उड़ीसा से अधिक थी. लेकिन उसके बाद आंकड़ा लगातार नीचे गिरता गया और बिहार की स्थिति उड़ीसा से भी बदतर होती चली गई. 1991 से लेकर 2002 तक प्रति व्यक्ति आय 33 प्रतिशत कम हुई. 2002 से 2019 तक पर कैपिटा इनकम में सुधार हुआ.''- निर्मला सीतारमण, केंद्रीय वित्त मंत्री
केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (ETV Bharat) 'NDA ने बिहार को जंगल राज से निकाला': केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि बिहार में अगर जंगल राज की स्थिति नहीं आई होती तो राज्य की प्रति व्यक्ति आय 95000 के पार होती. लेकिन आज भी आंकड़ा 37000 पर टिका हुआ है. एनडीए की सरकार ने स्थिति को संभाला है.
'मुस्लिमों को आरक्षण देना चाहती है RJD': वित्त मंत्री ने कहा कि इंडिया गठबंधन के लोग एससी-एसटी और ओबीसी का आरक्षण छीन कर धर्म के आधार आरक्षण देना चाहते हैं. कर्नाटक की सरकार ने ओबीसी का आरक्षण काम करके मुस्लिम समाज को आरक्षण देने का काम किया है.
'बिना भेदभाव के बिहार को दिया': बिहार को केंद्र सरकार ने बिना भेदभाव के सब कुछ दिया है. पूर्व के राज्यों को विकास का इंजन बनाना चाहती है. द्रौपदी मुर्मू, रामनाथ कोविंद और एपीजे कलाम को बीजेपी ने सम्मान देने का काम किया. 60% लोग नरेंद्र मोदी के मंत्रिमंडल में ओबीसी समाज से आने वाले हैं. बिहार के 116000 स्ट्रीट वेंडर को स्वनिधि योजना से लाभान्वित किया. कांग्रेस ने भीमराव अंबेडकर को भारत रत्न भी नहीं दिया. नॉन कांग्रेस गवर्नमेंट ने यह काम किया.
'बिहार को राजद ने बर्बाद किया': बिहार को बर्बाद करने का काम राष्ट्रीय जनता दल ने किया. जंगल राज के कारण बिहार का विकास नहीं हुआ. बिहार से उद्योग लालू प्रसाद यादव के शासनकाल से बाहर चले गए. लालू प्रसाद यादव के शासनकाल में उद्योग का गलत कानून था. जिस कारण से उद्योगपति बिहार को छोड़कर बाहर चले गए.
विशेष राज्य के दर्जे पर क्या बोलीं सीतारमण?: वहीं बिहार को विशेष राज्य का दर्जा देने के विषय पर केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि बिहार राज्य को विशेष राज्य का दर्जा मिलेगा या नहीं मिलेगा यह आगे की चर्चा है. बता दें कि विपक्ष लगातार विशेष राज्य के दर्जे की मांग कर रहा है.
ये भी पढ़ें-