दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव में कुल कितना मतदान हुआ, EC ने जारी किए अंतिम आंकड़े - Jammu Kashmir Elections 2024 - JAMMU KASHMIR ELECTIONS 2024

Final Voter Turnout Jammu Kashmir Elections 2024: जम्मू-कश्मीर में विधानसभा की कुल 90 सीटों पर तीन चरणों में चुनाव कराए गए. पहले चरण का चुनाव 18 सितंबर को हुआ, दूसरे चरण का 25 सितंबर को और अंतिम चरण के लिए वोटिंग 1 अक्टूबर को हुई.

Final Voter Turnout Jammu Kashmir Elections 2024
जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव (ANI)

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Oct 3, 2024, 5:09 PM IST

श्रीनगर: भारत निर्वाचन आयोग ने जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव में मतदान के अंतिम आंकड़े जारी कर दिए हैं. आयोग के मुताबिक, विधानसभा चुनाव के तीनों चरणों में कुल 63.88 प्रतिशत मतदान रिकॉर्ड किया गया. आयोग के मुताबिक, अंतिम और तीसरे चरण की वोटिंग में 69.69 प्रतिशत मतदान हुआ.

गौरतलब है कि केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर में विधानसभा की कुल 90 सीटों पर तीन चरणों में चुनाव कराए गए. पहले चरण का चुनाव 18 सितंबर को हुआ, दूसरे चरण का 25 सितंबर को और अंतिम चरण के लिए वोटिंग 1 अक्टूबर को हुई.

आंकड़ों के मुताबिक, अंतिम चरण में 70.02 प्रतिशत महिलाओं ने और 69.37 प्रतिशत पुरुषों ने मतदान किया. आयोग द्वारा जारी बयान में कहा गया है, "जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव 2024 के तीसरे चरण में 40 सीटों के लिए मतदान केंद्रों पर 69.69 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया है, जिसमें महिला मतदान प्रतिशत पुरुषों से अधिक है."

अब चुनाव नतीजों का इंतजार है. 8 अक्टूबर को जम्मू-कश्मीर और हरियाणा विधानसभा चुनाव के नतीजे घोषित होंगे. हरियाणा में 5 अक्टूबर को विधानसभा की सभी 90 सीटों पर एक चरण में वोटिंग होगी.

यह भी पढ़ें-झारखंड विधानसभा चुनाव: जातीय समीकरण बनाने में जुटी BJP, रघुबर दास की हो सकती है वापसी

ABOUT THE AUTHOR

...view details