किसने क्या कहा, सुनिए... (ETV Bharat Bharatpur) भरतपुर. राजस्थान के भरतपुर में शुक्रवार को आगरा-जयपुर नेशनल हाईवे पर हलैना के पास एक उत्तर प्रदेश की बस आगे चल रहे ट्रक से तेज रफ्तार में जा टकराई. दुर्घटना इतनी भीषण थी कि बस में सवार 5 महिलाओं की मौत हो गई, जबकि 12 यात्री घायल हो गए. घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया है. वहीं, दुर्घटना के बाद बस चालक मौके से फरार हो गया.
डीएसपी धर्मेंद्र कुमार ने बताया कि हलैना बस स्टैंड के पास एक यूपी नंबर की बस आगे चल रहे ट्रक से जा टकराई. दुर्घटना में बस का आगे का एक तरफ का हिस्सा पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया. दुर्घटना में 5 महिलाओं की मौत हो गई, जबकि 12 लोग घायल हो गए.
पढ़ें :शाहपुरा में पलटा ट्रेलर, टैंक फटने से सड़क पर फैला डीजल, बड़ा हादसा टला - Trailer Overturned In Shahpura
दुर्घटना इतनी भीषण थी कि आसपास में हड़कंप मच गया. बस में सवार यात्रियों में चीखपुकार मच गई. सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई. पास में मौजूद लोगों ने दौड़कर पुलिस के साथ मिलकर बस में फंसे घायल यात्रियों को बाहर निकाला. घायलों को स्थानीय अस्पताल और आरबीएम अस्पताल में भेजा गया है.
पढ़ें :बूंदी में मेटाडोर व कार में जोरदार भिड़ंत, हादसे 2 लोगों की मौत - Raod Accident In Bundi
डीएसपी धर्मेंद्र कुमार ने बताया कि दुर्घटना के बाद से बस चालक फरार है. संभवतः बस चालक या तो नशे में था या उसे नींद की झपकी लग गई, जिसकी वजह से यह हादसा हुआ. फिलहाल, दुर्घटनाग्रस्त बस को क्रेन की मदद से हाईवे से हटा दिया गया है. घायलों का उपचार कराया जा रहा है.
मृतक चारों महिलाएं हैं : हलैना थाना एसएचओ बृजेंद्र शर्मा ने बताया कि बस उत्तर प्रदेश रोडवेज की है जो कि अलीगढ़ से जयपुर जा रही थी. दुर्घटना में मारने वाली पांचों महिला यात्री हैं, जिनकी फिलहाल पहचान की जा रही है. वहीं, 12 यात्री घायल हुए हैं, जिनमें नितिजा, रामू, संतोष, सूर्यप्रताप, राजू, मोहित, पप्पू, जीतेंद्र, सुमित और तेजवीर शामिल हैं. घायलों में 3 साल की बच्ची और एक साल का बच्चा भी है. सभी घायल यात्री उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ क्षेत्र के हैं.