जोधपुर: मंडोर थाना क्षेत्र में 18 फरवरी सुबह कार चालक को रोककर उसके साथ मारपीट कर गाड़ी तोड़ने की घटना का पुलिस ने खुलासा कर दिया है. फलोदी निवासी व्यक्ति के साथ मारपीट हरियाणा के पूर्व सीएम ओमप्रकाश चौटाला के पौत्र करणसिंह चौटाला और उनके आदमियों ने की थी. पुलिस की पड़ताल में सामने आया कि चौटाला की कार को ओवरटेक करने से नाराज उन लोगों ने फलौदी निवासी मजीद खां व उसके साथ सवार लोगों के साथ मारपीट की थी. चालक मजीद ने आरोप लगाया था कि उनके पास एके 47 राइफल भी थी. हमें जान से मारने की धमकी दी गई थी.
थाना मंडोर थाने की सब इंसपेक्टर अरुणा कुमारी ने बताया कि करणसिंह चौटाला और उसके साथी विवाह समारोह में भाग लेने जोधपुर आए थे. उनकी गाड़ी को कार के ड्राइवर ने ओवरटेक कर लिया था. इससे नाराज होकर उन्होंने गाड़ी रुकवाई और मारपीट कर गाड़ी में तोड़फोड़ की थी. कार के सारे कांच व छत तोड़ दी. उनके साथ हथियारबंद कमांडो भी थे. सब इंस्पेक्टर ने बताया कि जहां तक एके 47 की बात है. यह अभी स्पष्ट नहीं हुआ. उन्होंने कहा कि चौटाला के पास हथियार नहीं था, लेकिन कमांडो के पास हथियार थे. पुलिस ने बताया कि जांच चल रही है. जल्द आरोपियों को गिरफ्तार कर लेंगे.
पढ़ें: टोल नाके पर गुंडागर्दी, महाकुंभ से लौट रहे श्रद्धालुओं से मारपीट, कपड़े फाड़े, दो गिरफ्तार
सीसीटीवी की हुई पड़ताल: दरअसल, फलौदी निवासी मजीद कार में अपने साथ ओटीसी रिसोर्ट से महेश व हरीश के साथ किसी को लेने मंगलवार सुबह करीब साढ़े चार बजे रेलवे स्टेशन जा रहे थे. इस दौरान कार ओवरटेक करने पर पीछे से तेज गति से तीन गाड़ियों ने एमडीडीआई के पास आकर रास्ता रोका और नाराज होकर मारपीट करनी शुरू कर दी और बोले कि वापस चले जाओ नहीं तो जान से मार देंगे. इस पर वे वापस चले गए, लेकिन गाड़ियों ने फिर पीछा कर मंडोर थाने के आगे और ओटीसी रिसोर्ट के बीच में रोककर मारपीट की और गाड़ी में तोड़फोड कर भाग गए. पुलिस ने मामला दर्ज कर किया था. रास्तों में लगे सीसीटीवी में पूरा घटनाक्रम सामने आया है. इससे घटना की पुष्टि हुई है. पुलिस ने करणसिंह चौटाला सहित अन्य को आरोपी माना है.