उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / bharat

कलयुगी पिता की हैवानियत, 2 साल की बेटी को पटक कर मार डाला - Father killed daughter - FATHER KILLED DAUGHTER

बाराबंकी में पत्नी से हुए मामूली विवाद में एक पति इस कदर हैवान बन गया कि उसने अपनी दो साल की बेटी को पटक कर मौत के घाट उतार दिया.

हैवान पिता
हैवान पिता (PHOTO Credit-tv Bharat)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Jun 13, 2024, 10:53 PM IST

बाराबंकी:यूपी के बाराबंकी में एक दिल को झकझोर देने वाला मामला सामने आया है. यहां, पत्नी से हुए मामूली विवाद में एक पति इस कदर हैवान बन गया कि उसने अपनी दो साल की बच्ची को पटक कर मौत के घाट उतार दिया.

बताया जा रहा है कि तकरीबन 4 साल पहले सविता की शादी कुर्सी थाना क्षेत्र के गंगौली गांव के रहने वाले राहुल के साथ हुई थी. दोनों के दो साल की बेटी थी. सविता कुछ दिन पहले अपने मायके गई थी. बुधवार को वह मायके से ससुराल आई, तो उसकी सास से कुछ कहासुनी हो गई. सविता का आरोप है कि रात के करीब साढ़े 9 बजे फिर से दोनों में कहा सुनी होने लगी. आरोप है कि उसकी सास मायावती उसे गालियां दे रही थी कि तेरे बच्चे नहीं जिएंगे. इसको लेकर सास बहू में तकरार बढ़ गई.

इसी बीच आरोप है कि पास खड़े पति राहुल ने दो साल की अपनी बच्ची को उठाया और उसे सड़क पर फेंक दिया. इस घटना से सविता के पैरों तले से जमीन खिसक गई. आनन फानन वह अपनी घायल बच्ची को लेकर डॉक्टर के पास भागी, लेकिन तब-तक उसकी मौत हो चुकी थी. परेशान सविता ने कुर्सी थाना पहुंचकर पति राहुल और सास मायावती के खिलाफ तहरीर दी.

पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ आईपीसी की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है. कोतवाली निरीक्षक कुर्सी जगदीश प्रसाद शुक्ल ने बताया कि पत्नी ने पति और सास पर अपनी 2 साल की लड़की को पटक कर मार देने का आरोप लगाया है. दोनों आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी गई है.

यह भी पढ़ें:10 साल बाद मिला न्याय; उधार पैसा न देना पड़े, इसलिए युवक पर लगा दिया रेप का झूठा आरोप, अब चलेगा केस
यह भी पढ़ें:बाराबंकी कोर्ट ने साली की हत्या मामले में जीजा को सुनायी आजीवन कारावास की सजा


ABOUT THE AUTHOR

...view details