हरियाणा

haryana

ETV Bharat / bharat

किसान संगठनों ने ठुकराया सरकार का प्रस्ताव, जारी रहेगा आंदोलन, ये बताई वजह

Farmers Protest Update : चंडीगढ़ में चौथे राउंड की बैठक के बाद मिले केंद्र सरकार के प्रस्ताव को किसान संगठनों ने खारिज कर दिया है. किसान संगठनों ने कहा है कि सरकार के प्रस्ताव में कुछ भी नया नहीं है. लग रहा है कि सरकार किसानों की मांगों को लेकर गंभीर नहीं है.

Farmers Protest Update Farmers Reject central government's proposal MSP Chandigarh Meeting
किसान संगठनों ने ठुकराया सरकार का प्रस्ताव, जारी रहेगा आंदोलन

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Feb 19, 2024, 9:59 PM IST

Updated : Feb 19, 2024, 10:31 PM IST

अंबाला/चंडीगढ़ : अंबाला के शंभू बॉर्डर से बड़ी ख़बर आ रही है. किसान संगठनों ने सरकार के प्रस्ताव को ठुकरा दिया है. रविवार को किसान संगठनों के प्रतिनिधियों के साथ केंद्र सरकार की चंडीगढ़ में चौथे राउंड की बैठक हुई थी जिसमें सरकार ने किसानों को नया प्रस्ताव दिया था. किसानों ने कहा था कि वे इस प्रस्ताव पर विचार करने के बाद अपना जवाब देंगे.

किसानों ने ठुकराया सरकार का प्रस्ताव :चंडीगढ़ में केंद्रीय मंत्रियों की टीम से बातचीत के बाद उम्मीद थी कि किसानों का आंदोलन थम जाएगा और दिल्ली कूच रुक जाएगा, लेकिन अब ऐसा नहीं लगता क्योंकि किसानों ने केंद्र सरकार का प्रस्ताव ठुकरा दिया है. शंभू बॉर्डर पर सरकार के प्रस्ताव पर विचार करने के बाद किसान संगठनों ने कहा है कि सरकार ने जो प्रस्ताव दिया है, उसमें कुछ भी नया नज़र नहीं आ रहा है. बाकी फसलों को गैरेंटेड एमएसपी के दायरे से बाहर रखना उचित नहीं है.

"सरकार की नीयत में खोट":सरकार जो आर्थिक बोझ का दावा करती है, वो सही नहीं है. सरकार के प्रस्ताव से किसानों को कोई लाभ नहीं होने वाला है. किसान संगठनों ने कहा है कि सरकार की नीयत में खोट है. सरकार को एमएसपी गारंटी कानून 23 फसलों पर देना चाहिए. सरकार को बताना चाहिए कि वो कर्जा माफी पर क्या कर रही है. अभी तक तो ये लग रहा है कि सरकार किसानों की मांगों को लेकर गंभीर नहीं है.

किसानों की मांगें

सरकार के प्रस्ताव में कुछ भी नया नहीं :किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि "दोनों मंचों की चर्चा के बाद ये तय हुआ है कि सरकार के प्रस्ताव में कुछ भी नया नहीं है. ये किसानों के पक्ष में नहीं है. इसलिए हम सरकार के प्रस्ताव को खारिज करते हैं.''

ये भी पढ़ें :MSP को लेकर मोदी सरकार ने किसानों के सामने रखे ये प्रस्ताव, जानिए चौथे दौर की बैठक में किन मुद्दों पर बनी सहमति, कहां फंसा है पेंच?

ये भी पढ़ें :21 फरवरी को हरियाणा में बीजेपी दफ्तरों को घेरेंगे किसान, चढ़ूनी की सरकार को चेतावनी, तिलहन-बाजरे के लिए MSP की डिमांड

Last Updated : Feb 19, 2024, 10:31 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details