ETV Bharat / state

शिकंजे में लॉरेंस बिश्नोई का गुर्गा संपत नेहरा, हिसार के हांसी कोर्ट में किया गया पेश, पुलिस रिमांड में भेजा गया - SAMPAT NEHRA IN HISAR

हिसार के हांसी में लॉरेंस बिश्नोई गैंग के गुर्गे संपत नेहरा को कोर्ट में पेश करने के बाद एक दिन की रिमांड पर लिया गया.

Lawrence Bishnoi gang close aid Sampat Nehra was produced in Hansi court of Hisar sent to police remand
शिकंजे में लॉरेंस बिश्नोई का गुर्गा संपत नेहरा (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Nov 26, 2024, 10:58 PM IST

हिसार : हरियाणा के हिसार में लॉरेंस बिश्नोई गैंग के गुर्गे संपत नेहरा को हिसार स्पेशल टास्क फोर्स ने आज हांसी कोर्ट में पेश किया है जिसके बाद उसे एक दिन की रिमांड पर ले लिया गया है.

हांसी कोर्ट में किया गया पेश : हिसार में आज एसटीएफ ने लॉरेंस बिश्नोई गैंग के गुर्गे संपत नेहरा को हांसी कोर्ट में पेश करते हुए एक दिन की रिमांड पर ले लिया. संपत नेहरा कई गैंगवार में शामिल रह चुका है. साथ ही उस पर हथियारों की सप्लाई और हवाला के पैसों को भेजने का भी आरोप है. सलमान खान की हत्या की सुपारी लेने के मामले में भी संपत नेहरा सुर्खियों में आया था

लॉरेंस बिश्नोई का साथी संपत नेहरा गिरफ्तार (Etv Bharat)

फोन पर मांगी थी रंगदारी : आपको बता दें कि संपत नेहरा पर 31 जुलाई और 1 अगस्त 2023 को फोन कर हांसी के सिसाय गांव के सोनू से रंगदारी मांगने का आरोप है और पैसे ना देने पर संपत ने उसे जान से मारने की धमकी दी थी. हिसार एसटीएफ ने संपत नेहरा को बठिंडा जेल से प्रोडक्शन वारंट पर लिया है. अब 27 नवंबर के शाम 4 बजे से पहले उसे दोबारा कोर्ट के सामने पेश करना होगा. संपत नेहरा पर पहले से कई केस दर्ज हैं और वो पंजाब के बठिंडा जेल में सज़ा काट रहा है.

Lawrence Bishnoi Close aid Sampat Nehra arrested in Hisar Haryana Sukhdev Singh Gogamedi
लॉरेंस बिश्नोई का साथी संपत नेहरा गिरफ्तार (Etv Bharat)

कौन है संपत नेहरा ? : आपको बता दें कि संपत नेहरा राजस्थान के चूरू के कालोड़ी गांव का रहने वाला है. संपत नेहरा के पिता रामचंद्र नेहरा चंडीगढ़ पुलिस में सब इंस्पेक्टर रह चुके हैं. बचपन में वो पिता के साथ चंडीगढ़ आ गया था और वहीं पर पढ़ाई-लिखाई की. उसके पिता चाहते थे कि संपत नेहरा आगे जाकर उन्हीं की तरह पुलिस की नौकरी करे. पिता ने ग्रेजुएशन के बाद उसका दाखिला डीएवी कॉलेज में करवाया था जहां पर संपत ने पंजाब यूनिवर्सिटी की ओर से आयोजित एथलेटिक्स के डेकाथलॉन कैटेगरी में गोल्ड मेडल हासिल किया था. डीएवी कॉलेज ही उसके जीवन का टर्निंग पॉइंट साबित हुआ. यहां पर उसकी मुलाकात गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई से हुई. दोनों छात्र राजनीति में उतरे और धीरे-धीरे क्राइम की दुनिया में एंट्री मार दी.

Lawrence Bishnoi Close aid Sampat Nehra arrested in Hisar Haryana Sukhdev Singh Gogamedi
हिसार STF ने हांसी कोर्ट में पेश किया (Etv Bharat)

गोगामेड़ी हत्याकांड में आया नाम : राजस्थान के जयपुर में दिसंबर 2023 को करणी सेना के अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की घर में घुसकर हत्या कर दी गई. इस हत्याकांड में भी संपत नेहरा का नाम आया था लेकिन उसने इससे साफ तौर पर इनकार कर दिया था. वहीं सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की पत्नी भी बुधवार को हिसार आ रही हैं. पति की हत्या के बाद शीला शेखावत ही श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना की कार्यकारी राष्ट्रीय अध्यक्ष का पद संभाल रही हैं. राजपूत धर्मशाला में होने वाले कार्यक्रम में वे शामिल होंगी.

हरियाणा समेत देश की ताजा ख़बरें पढ़ने के लिए ईटीवी भारत ऐप डाउनलोड करें. यहां आपको मिलेंगी तमाम बड़ी ख़बरें, हर बड़ा अपडेट, वो भी सबसे सटीक और डिटेल एनालिसिस के साथ - Download App

ये भी पढ़ें : चंडीगढ़ बम ब्लास्ट में बड़ा खुलासा, लॉरेंस गैंग के गोल्डी बराड़ ने ली धमाके की जिम्मेदारी, कहा- प्रोटेक्शन मनी नहीं दी

ये भी पढ़ें : हरियाणा आएंगे पीएम मोदी, 9 दिसंबर के लिए तैयारियां शुरू, जानिए क्यों हो रहा दौरा ?

ये भी पढ़ें : हरियाणा समेत राज्यसभा की 6 सीटों पर चुनाव , तारीख का हुआ ऐलान

हिसार : हरियाणा के हिसार में लॉरेंस बिश्नोई गैंग के गुर्गे संपत नेहरा को हिसार स्पेशल टास्क फोर्स ने आज हांसी कोर्ट में पेश किया है जिसके बाद उसे एक दिन की रिमांड पर ले लिया गया है.

हांसी कोर्ट में किया गया पेश : हिसार में आज एसटीएफ ने लॉरेंस बिश्नोई गैंग के गुर्गे संपत नेहरा को हांसी कोर्ट में पेश करते हुए एक दिन की रिमांड पर ले लिया. संपत नेहरा कई गैंगवार में शामिल रह चुका है. साथ ही उस पर हथियारों की सप्लाई और हवाला के पैसों को भेजने का भी आरोप है. सलमान खान की हत्या की सुपारी लेने के मामले में भी संपत नेहरा सुर्खियों में आया था

लॉरेंस बिश्नोई का साथी संपत नेहरा गिरफ्तार (Etv Bharat)

फोन पर मांगी थी रंगदारी : आपको बता दें कि संपत नेहरा पर 31 जुलाई और 1 अगस्त 2023 को फोन कर हांसी के सिसाय गांव के सोनू से रंगदारी मांगने का आरोप है और पैसे ना देने पर संपत ने उसे जान से मारने की धमकी दी थी. हिसार एसटीएफ ने संपत नेहरा को बठिंडा जेल से प्रोडक्शन वारंट पर लिया है. अब 27 नवंबर के शाम 4 बजे से पहले उसे दोबारा कोर्ट के सामने पेश करना होगा. संपत नेहरा पर पहले से कई केस दर्ज हैं और वो पंजाब के बठिंडा जेल में सज़ा काट रहा है.

Lawrence Bishnoi Close aid Sampat Nehra arrested in Hisar Haryana Sukhdev Singh Gogamedi
लॉरेंस बिश्नोई का साथी संपत नेहरा गिरफ्तार (Etv Bharat)

कौन है संपत नेहरा ? : आपको बता दें कि संपत नेहरा राजस्थान के चूरू के कालोड़ी गांव का रहने वाला है. संपत नेहरा के पिता रामचंद्र नेहरा चंडीगढ़ पुलिस में सब इंस्पेक्टर रह चुके हैं. बचपन में वो पिता के साथ चंडीगढ़ आ गया था और वहीं पर पढ़ाई-लिखाई की. उसके पिता चाहते थे कि संपत नेहरा आगे जाकर उन्हीं की तरह पुलिस की नौकरी करे. पिता ने ग्रेजुएशन के बाद उसका दाखिला डीएवी कॉलेज में करवाया था जहां पर संपत ने पंजाब यूनिवर्सिटी की ओर से आयोजित एथलेटिक्स के डेकाथलॉन कैटेगरी में गोल्ड मेडल हासिल किया था. डीएवी कॉलेज ही उसके जीवन का टर्निंग पॉइंट साबित हुआ. यहां पर उसकी मुलाकात गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई से हुई. दोनों छात्र राजनीति में उतरे और धीरे-धीरे क्राइम की दुनिया में एंट्री मार दी.

Lawrence Bishnoi Close aid Sampat Nehra arrested in Hisar Haryana Sukhdev Singh Gogamedi
हिसार STF ने हांसी कोर्ट में पेश किया (Etv Bharat)

गोगामेड़ी हत्याकांड में आया नाम : राजस्थान के जयपुर में दिसंबर 2023 को करणी सेना के अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की घर में घुसकर हत्या कर दी गई. इस हत्याकांड में भी संपत नेहरा का नाम आया था लेकिन उसने इससे साफ तौर पर इनकार कर दिया था. वहीं सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की पत्नी भी बुधवार को हिसार आ रही हैं. पति की हत्या के बाद शीला शेखावत ही श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना की कार्यकारी राष्ट्रीय अध्यक्ष का पद संभाल रही हैं. राजपूत धर्मशाला में होने वाले कार्यक्रम में वे शामिल होंगी.

हरियाणा समेत देश की ताजा ख़बरें पढ़ने के लिए ईटीवी भारत ऐप डाउनलोड करें. यहां आपको मिलेंगी तमाम बड़ी ख़बरें, हर बड़ा अपडेट, वो भी सबसे सटीक और डिटेल एनालिसिस के साथ - Download App

ये भी पढ़ें : चंडीगढ़ बम ब्लास्ट में बड़ा खुलासा, लॉरेंस गैंग के गोल्डी बराड़ ने ली धमाके की जिम्मेदारी, कहा- प्रोटेक्शन मनी नहीं दी

ये भी पढ़ें : हरियाणा आएंगे पीएम मोदी, 9 दिसंबर के लिए तैयारियां शुरू, जानिए क्यों हो रहा दौरा ?

ये भी पढ़ें : हरियाणा समेत राज्यसभा की 6 सीटों पर चुनाव , तारीख का हुआ ऐलान

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.