यमुनानगर: कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री श्याम सिंह राणा ने यमुनानगर डबल मर्डर मामले में एसपी को सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए. श्याम सिंह राणा यमुनानगर के रादौर से विधायक भी हैं. उन्होंने एसपी को जल्द से जल्द सभी आरोपियों की गिरफ्तारी के आदेश दिए. कैबिनेट मंत्री श्याम सिंह राणा ने कहा कि किसी को भी कानून हाथ में लेने का हक नहीं है. जिला और प्रदेश में शांति बनी रहनी चाहिए. इसके लिए पुलिस काम करें.
यमुनानगर डबल मर्डर मामला: कैबिनेट मंत्री ने कहा कि इस मामले को लेकर जितनी जल्दी हो सके. कार्रवाई की जाए. इस तरह की घटनाएं ना हो. पुलिस इसके लिए जिम्मेदारी लें. कृषि मंत्री श्याम सिंह राणा के आदेश के बाद एसपी राजीव देसवाल ने कड़ा संज्ञान लिया है. बता दें कि हत्या की वारदात खेड़ी लक्खा सिंह चौकी के पास हुई थी. जिस जगह बदमाशों ने वारदात को अंजाम दिया. वो पुलिस चौकी से महज 100 मीटर की दूरी पर थी.
एसपी ने पूरी चौकी को किया सस्पेंड: घटना स्थल से पुलिस चौकी की दूरी 100 मीटर होने के बाद भी कोई पुलिस अधिकारी या कर्मचारी मौके पर नहीं पहुंचा. जिसके चलते एसपी ने पूरी चौकी को सस्पेंड कर दिया. इनमें चौकी इंचार्ज सब इंस्पेक्टर निर्मल सिंह, एएसआई जसबीर, एएसआई सुरेंद्र, एएसआई सुरेंद्र सिंह, हेड कांस्टेबल कृष्ण, कांस्टेबल गुलाब, रवि और दलबीर शामिल हैं.
दो आरोपी गिरफ्तार: बता दें कि यमुनानगर में जिम के बाहर तीन युवक घर जाने के लिए जैसे ही कार में बैठे तो घात लगाए बदमाशों ने उन पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी. गोली लगने से दो युवकों की मौत हो गई, जबकि एक गंभीर रूप से घायल है. मामले में SP राजीव देसवाल ने पूरी पुलिस चौकी को सस्पेंड कर दिया है. फिलहाल SI शमशेर सिंह को चौकी का इंचार्ज लगाया गया है. यमुनानगर पुलिस ने मामले में फिलहाल दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है.