हरियाणा

haryana

ETV Bharat / bharat

शंभू बॉर्डर पर किसान: सरकार के साथ आज किसान संगठनों की चौथे दौर की बैठक - शंभू बॉर्डर पर किसान

Farmers Protest 2024 Update: दिल्ली कूच करने को लेकर 13 फरवरी से शंभू बॉर्डर पर किसान डटे हुए हैं. अब तक किसान और सरकार के बीच तीन दौर की बातचीत हो चुकी है, आज एक बार फिर से चौथे दौर की बैठक होने वाली है. वहीं, किसान आंदोलन को लेकर हरियाणा के सात जिलों में एक बार फिर से इंटरनेट सेवाओं पर पाबंदी बढ़ा दी गई है. इसके साथ ही गुरनाम सिंह चढूनी कुरुक्षेत्र ब्रह्म सरोवर पर बैठक रहे हैं. इस बैठक में गुरनाम सिंह चढूनी कोई बड़ा फैसला लेने वाले हैं.

Farmers Protest 2024 Update fourth round meeting
किसानों के साथ आज चौथे दौर की बैठक

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Feb 18, 2024, 7:38 AM IST

Updated : Feb 18, 2024, 2:15 PM IST

चंडीगढ़: MSP समेत विभिन्न मांगों को लेकर शंभू बॉर्डर पर किसान अड़े हुए हैं. दिल्ली कूच करने को लेकर किसान भारी संख्या में बॉर्डर पर जमा हैं. वहीं, पुलिस का दावा है कि किसानों ने कई बार पथराव भी किया. ऐसे में प्रदर्शनकारियों को तितर-बितर करने के लिए पुलिस की ओर से कई बार आंसू गैस के गोले भी छोड़े गए. पुलिस और किसान के बीच गहमागहमी में कई पुलिसकर्मी और किसान भी घायल हुए हैं. किसान आंदोलन को लेकर हरियाणा सरकार ने प्रदेश के सात जिलों में एक बार फिर से इंटरनेट सेवा पर पाबंदियों का बढ़ा दिया है. वहीं, तीन दौर की बातचीत के बाद आज एक बार फिर से किसान और सरकार के बीच चौथे दौर की बैठक होने वाली है.

कुरुक्षेत्र ब्रह्म सरोवर पर मीटिंग गुरनाम सिंह चढूनी की बैठक: किसान आंदोलन को लेकर भारतीय किसान यूनियन चढूनी ग्रुप के नेता गुरनाम सिंह चढूनी आज कुरुक्षेत्र ब्रह्म सरोवर पर बैठक कर रहे हैं. बताया जा रहा है कि गुरनाम सिंह चढूनी आज कोई बड़ा फैसला ले सकते हैं. इस बैठक में चढूनी गुट के साथ अन्य किसान संगठन, मजदूर संगठन, सरपंच और खाप पहुंचे हैं. यह बैठक किसान आंदोलन को लेकर रखी गई है.

कुरुक्षेत्र में गुरनाम सिंह चढूनी की बैठक.

हरियाणा के इन जिलों में इंटरनेट सेवा पर पाबंदी बढ़ी: किसान आंदोलन के चलते हरियाणा के सात जिलों में इंटरनेट सेवाओं पर पाबंदी 2 दिन और बढ़ाई गई है. आदेश के अनुसार अब 19 फरवरी रात 12 बजे तक इंटरनेट सेवा पर पाबंदी रहेगी. जिन जिलों में इंटरनेट सेवा पर पाबंदी है उनमें अंबाला, कुरुक्षेत्र, कैथल, जींद, हिसार, फतेहाबाद और सिरसा में इंटरनेट सेवाएं बंद रहेंगी.

हरियाणा के सात जिलों में इंटरनेट सेवा पर पाबंदी बढ़ी

आज किसानों के साथ चौथे दौर की बातचीत:वैसे तो किसानों के साथ सकारात्मक माहौल में तीन दौर की बातचीत हुई है. पहले दौर की बातचीत 8 फरवरी को हुई थी, जबकि दूसरे दौर की बातचीत किसानों के दिल्ली कूच से पहले 12 फरवरी को हुई थी. किसानों ने 13 फरवरी को दिल्ली कूच शुरू किया. वहीं, किसानों के साथ तीसरे दौर की बैठक 15 फरवरी को हुई. लेकिन, किसानों और सरकार के बीच पूर्ण रूप से सहमति नहीं बनी. बताया जा रहा है कि तीसरे दौर की बैठक में भी कुछ मुद्दों पर पेंच फंसा रह गया. अब आज शाम 6 बजे (रविवार, 18 फरवरी को) एक बार फिर से चंडीगढ़ में चौथे दौर की बैठक होनी हैं. पहली और तीसरी बैठक में केंद्रीय मंत्रियों के अलावा पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान भी मौजूद थे.

15 फरवरी को हुई बैठक के बाद केंद्रीय कृषि मंत्री अर्जुन मुंडा ने कहा था "बहुत ही सकारात्मक माहौल में किसान संगठनों से बातचीत हुई है और सरकार एक बार फिर किसानों से 18 फरवरी को चौथे दौर की बातचीत करेगी. कुछ मांगों पर कमेटी के अध्ययन के बाद फैसला लेने के लिए कहा गया है."

शंभू बॉर्डर पर 6 दिन से किसान:अपनी मांगों को लेकर दिल्ली कूच कर रहे किसानों का आज शंभू बॉर्डर पर छठा दिन है. वहीं, पंजाब किसान मजदूर संघर्ष कमेटी के महासचिव सरवन सिंह पंढेर ने कहा है, ''शंभू बॉर्डर पर आज हमारा छठा दिन है. आज हम सरकार से बातचीत भी कर रहे हैं. सरकार ने कुछ समय मांगा है और कहा है कि वह इस मामले पर चर्चा करेगी. केंद्रीय मंत्रियों के साथ बातचीत करें और इसका समाधान निकालें.''

MSP समेत इन मुद्दों पर फंसा पेंच:किसान नेताओं की अब तक सरकार से तीन दौर की बातचीत हो चुकी है. तीनों दौर की बातचीत में किसानों और सरकार के बीच पूर्ण सहमति नहीं बन पाई है. कुछ मुद्दों पर सरकार ने कहा है कि कमेटी के अध्ययन के बाद फैसला लिया जाएगा. वहीं, अभी भी एमएसपी और किसानों के कर्ज माफी पर पेंच फंसा हुआ है. ऐसे में अपनी बात मनवाने के लिए किसान शंभू बॉर्डर पर दिल्ली कूच करने के लिए डटे हुए हैं लेकिन बॉर्डर पर भारी सुरक्षा बल और कई लेयर बैरिकेडिंग होने के चलते किसान आगे नहीं बढ़ पा रहे हैं. अब देखना यह है कि क्या चौथे दौर की बातचीत में कोई समाधान निकल पाता है या ये बातचीत भी अब तक हुई बातचीत की तरह बेनतीजा ही साबित होती है.

ये भी पढ़ें:किसान आंदोलन की आड़ में शंभू बॉर्डर पर उपद्रवियों का उत्पात, पुलिस ने जारी किए वीडियो, 7 जिलों में मोबाइल इंटरनेट पर पाबंदी बढ़ी

ये भी पढ़ें :हरियाणा के शहरों में किसानों ने निकाला ट्रैक्टर मार्च, नारेबाज़ी कर शंभू बॉर्डर पर डटे किसानों का किया समर्थन

Last Updated : Feb 18, 2024, 2:15 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details