जींद: न्यू जींद-सोनीपत नेशनल हाईवे पर गांव भम्भेवा के नजदीक अज्ञात वाहन ने इनोवा गाड़ी को टक्कर मार दी. इस हादसे में एक महिला समेत तीन लोगों की मौत हो गई. जबकि बच्चे समेत दो लोग घायल हो गए. दो मृतकों की डेड बॉडी गोहाना नागरिक अस्पताल और पीजीआई खानपुर में रखवाई गई है. पिल्लूखेड़ा थाना पुलिस मामले की जांच कर रही है.
गांव भम्भेवा के निकट गुरुवार को न्यू जींद सोनीपत नेशनल हाईवे पर अज्ञात तेज रफ्तार वाहन ने इनोवा गाड़ी को टक्कर मार दी, जिसमें मोगा निवासी 27 वर्षीय राजकुमार की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उसमें सवार दंपती समेत चार लोग घायल हो गए. इन्हें उपचार के लिए गोहाना नागरिक अस्पताल ले जाया गया, जहां महिला की भी मौत हो गई. तीन लोगों की हालत गंभीर देख खानपुर पीजाआई रेफर कर दिया. यहां उपचार के दौरान एक व्यक्ति की और मौत हो गई. घायलों में एक बच्चा और एक व्यक्ति भी है. जबकि मौके पर मृत मिले राजकुमार के शव को नागरिक अस्पताल जींद लाया गया है.
पंजाब के मोगा के निवासी है मृतक और घायल : बताया जाता है कि मृतक और घायल मोगा पंजाब के रहने वाले हैं, जो इनोवा गाड़ी में सवार होकर दिल्ली जा रहे थे. मृतक राजकुमार कोरियर का काम करता था. पिल्लूखेड़ा थाना पुलिस मामले की जांच कर रही है. हादसा कैसे हुआ, इसका खुलासा नहीं हो पाया है.
मामले की जांच जारी : पिल्लूखेड़ा थाने के जांच अधिकारी विजेंद्र सिंह ने बताया कि घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची थी. एक मृतक की शिनाख्त हुई है, जबकि एक मृतक का शव गोहाना नागरिक अस्पताल और एक का शव खानपुर पीजाआई में है. परिजनों को सूचना दे दी गई है. मामले की जांच की जा रही है.
इसे भी पढ़ें : गुरुग्राम में तेज़ स्पीड में पलटी कार, लड़कियों ने मचाई चीख-पुकार, लोगों ने रेस्क्यू कर निकाला