नई दिल्ली/नोएडा:ग्रेटर नोएडा के शहीद विजय सिंह पथिक स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में न्यूजीलैंड और अफगानिस्तान के बीच 9 सितंबर से 13 सितंबर तक टेस्ट मैच खेला जाएगा. मैच को लेकर सभी तैयारियां लगभग पूरी हो चुकी है. मैच के दौरान दर्शकों का स्टेडियम में प्रवेश निशुल्क रहेगा, लेकिन उसके लिए दर्शकों को ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कराना होगा.
दरअसल, चार सितंबर से इसके लिए ऑनलाइन पंजीकरण कराने के लिए प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स सहित ग्रेटर नोएडा में चार अलग जगहों पर ऑनलाइन पंजीकरण किया जा रहा है. वहीं, 9 सितंबर से अफगानिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच होने वाले पहले टेस्ट मैच के लिए 28 अगस्त को अफगानिस्तान की टीम ग्रेटर नोएडा पहुंच चुकी है. अफगानिस्तान टीम द्वारा स्टेडियम में वंडर्स क्रिकेट क्लब के साथ तीन दिवसीय अभ्यास टेस्ट मैच भी खेला जा रहा है. वहीं, 5 सितंबर को न्यूजीलैंड की टीम भी ग्रेटर नोएडा पहुंच जाएगी.
बता दें, शहीद विजय सिंह स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में होने वाले अफगानिस्तान और न्यूजीलैंड के टेस्ट मैच को लेकर खराब मौसम परेशानियां खड़ी कर सकता है. इस अंतर्राष्ट्रीय टेस्ट मैच की तैयारी को लेकर प्राधिकरण द्वारा काफी समय से स्टेडियम को दुरुस्त किया जा रहा है, लेकिन अभी भी वहां पर कुछ सुविधा पूरी नहीं हो पाई है. ऐसे में बारिश होने पर मैदान और पिच गीला हो सकता है. क्योंकि पिच को सुखाने के लिए प्रयोग किए जाने वाली सुपर सोपर मशीन भी ठीक से काम नहीं कर रही है.
600 पुलिसकर्मी रहेंगे तैनात: दर्शक दीर्घा में सिटिंग जोन में वीआईपी, वीवीआईपी तथा छह सामान्य सेक्टर बनाये गए हैं. खिलाडियों की सुरक्षा, प्रैक्टिस तथा मार्ग व्यवस्था, सुरक्षा आवागमन के लिए भी पर्याप्त पुलिस प्रबन्ध किया गया है. इसके साथ ही कन्ट्रोल रूम की स्थापना की गई है. लगभग 600 पुलिसकर्मी ड्यूटी पर लगाये गए हैं. इस व्यवस्था में चार एसीपी, दो एडीसीपी और एक डीसीपी लगाए गए हैं.
ये भी पढ़ें: