सुकमा: चिंतलनार थाना इलाके के करंगुडा गांव के पास आज पुलिस के साथ नक्सलियों का एनकाउंटर हुआ. एनकाउंटर में दोनों ओर से काफी देर तक गोलीबारी होती रही. जवानों की टीम ने जब नक्सलियों को चारों ओर से घेरना शुरु कर दिया तब नक्सली मौके से भागने लगे. मुठभेड़ वाली जगह पर घना जंगल होने के चलते माओवादी भागने में सफल रहे. पुलिस ने एनकाउंटर के बाद इलाके में सघन सर्चिंग अभियान चलाया. सर्च ऑपरेशन के दौरान मौके से जवानों को नक्सलियों का हथियार बरामद हुआ.
सर्चिंग के दौरान हुई मुठभेड़:राज्य पुलिस के जवान, जिला रिजर्व गार्ड, बस्तर फाइटर्स और कमांडो बटालियन फॉर रेसोल्यूट एक्शन की टीम रुटीन सर्चिंग अभियान पर निकली थी. फोर्स जब चिंतलनार थाना इलाके के करंगुडा गांव के पास पहुंची तो उनको कुछ संदिग्ध लोग नजर आए. जवानों ने जैसे ही उनको ललकारा दूसरी ओर से फायरिंग शुरु हो गई. जवानों ने भी नक्सलियों को मुंहतोड़ जवाब दिया जिसके बाद नक्सली घने जंगलों की ओट लेते हुए फरार हो गए. मौके से भारी मात्रा में माओवादियों के इस्तेमाल किए जाने वाले सामान बरामद हुए हैं.