जम्मू : जम्मू एवं कश्मीर के कठुआ जिले के बानी इलाके में रविवार को सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ शुरू हो गई है. पुलिस के एक बयान में कहा गया कि आतंकवादियों की मौजूदगी के बारे में विशेष खुफिया जानकारी के आधार पर पुलिस और सुरक्षा बलों द्वारा कठुआ के बानी इलाके में तलाशी अभियान शुरू किया गया. इस दौरान संपर्क स्थापित हो जाने के बाद दोनों ओर से कई राउंड फायरिंग हुई है. इलाके की घेराबंदी कर दी गई है.
पुलिस और सुरक्षा बलों की एक संयुक्त टीम को उस इलाके में आतंकवादियों की मौजूदगी की सूचना मिलने के बाद ऑपरेशन शुरू किया था. हाल के दिनों में जम्मू-कश्मीर में आतंकवादियों और सुरक्षा बलों के बीच कई मुठभेड़ें हुई हैं, जिनमें कई आतंकवादी और उनके कमांडर मारे गए हैं. वहीं सुरक्षा बलों के जवान भी हताहत होने की खबर है. शुरू में पुंछ और राजौरी जिलों तक सीमित आतंकवादी गतिविधियां अब जम्मू के अन्य क्षेत्रों में फैल रही हैं, जो कुछ साल पहले तक अपेक्षाकृत रूप से ऐसी घटनाओं से मुक्त थे.