दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान के निर्वाचन को दिल्ली हाईकोर्ट में चुनौती, आपराधिक केस छिपाने का आरोप - Challenge to Chirag Paswan election - CHALLENGE TO CHIRAG PASWAN ELECTION

केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान की मुश्किलें बढ़ सकती है. दिल्ली हाईकोर्ट में उनके निर्वाचन को चुनौती दी गई है. एक महिला ने याचिका दायर कर उन पर चुनावी हलफनामे में आपराधिक रिकार्ड छिपाने का आरोप लगाया है.

केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान
केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान (चिराग पासवान X हैंडल)

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Jul 2, 2024, 7:11 PM IST

नई दिल्लीः दिल्ली हाईकोर्ट में याचिका दायर कर लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के सांसद और केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान के बिहार के हाजीपुर से निर्वाचन को चुनौती दी गई है. मंगलवार को ये याचिका जस्टिस विकास महाजन की बेंच के समक्ष लिस्ट की गई थी. कोर्ट ने याचिकाकर्ता से पूछा कि इस याचिका को सुनने का क्षेत्राधिकार पटना हाईकोर्ट है, ऐसे में आपने दिल्ली हाईकोर्ट में कैसे याचिका दायर की है. हाईकोर्ट ने इस सवाल पर 28 अगस्त को अगली सुनवाई करने का आदेश दिया.

याचिकाकर्ता महिला ने 2021 में चिराग पासवान और प्रिंस राज समेत दूसरे आरोपियों के खिलाफ यौन शोषण करने का केस दर्ज कराया है. इसे लेकर दिल्ली में एक एफआईआर भी दर्ज है. ये मामला राऊज एवेन्यू कोर्ट में लंबित है. याचिका में कहा गया है कि चिराग पासवान ने अपने नामांकन के दौरान दाखिल चुनावी हलफनामे में अपने आपराधिक इतिहास के बारे में जानकारी देते समय इस मामले का जिक्र नहीं किया है. चुनावी हलफनामा में इस मामले को छिपाकर चिराग पासवान ने जनप्रतिनिधित्व कानून की दारा 125ए का उल्लंघन किया है.

यह भी पढ़ेंःWATCH: चेहरे पर बड़ी मुस्कान, हाथों में हाथ, नए संसद भवन में एक साथ दिखे कंगना और चिराग

सुनवाई के दौरान निर्वाचन आयोग की ओर से पेश वकील सिद्धांत कुमार ने कहा कि जनप्रतिनिधित्व कानून के मुताबिक ये याचिका सुनवाई योग्य नहीं है, क्योंकि चुनाव बिहार में हुए हैं. सुनवाई के दौरान केंद्र सरकार की ओर से पेश एएसजी चेतन शर्मा ने कहा कि चुनाव याचिका चुनाव क्षेत्र का कोई मतदाता या उम्मीदवार ही दाखिल कर सकता है. ये याचिका किसी भी कैटेगरी में नहीं आती है. उसके बाद याचिकाकर्ता के वकील ने इस सवाल समेत क्षेत्राधिकार के सवाल पर दलीलें रखने के लिए समय देने की मांग की, जिसके बाद कोर्ट ने सुनवाई 28 अगस्त तक के लिए टाल दिया.

यह भी पढ़ेंःनीतीश के सामने पीएम मोदी ने अपने 'हनुमान' को कुछ इस तरह लगाया गले - PM Modi Hugged Chirag Paswan

ABOUT THE AUTHOR

...view details